(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ।सामाजिक कार्य में पूरी तरह रचे बसे वरिष्ठ समाजसेवी शादाब चौधरी, तथा समाजसेवी अफाक अहमद द्वारा अयोजित एक रुहानी कार्यक्रम में, “हुसैन डे” कार्यक्रम के अंतर्गत समाज को अपना बेहतरीन योगदान देने वालों को किया गया सम्मानित।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन के महामंत्री अब्दुल वहीद, यूपी पुलिस मॉनीटर पत्रिका एवं ख़बर.ए.हिन्द समाचार पत्र के उप संपादक परवेज़ अख़्तर तथा कई वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
प्रख्यात समाजसेवी अम्बर फाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास की अध्यक्षता में हुए इस शानदार कार्यक्रम में पूर्व आई.ए.एस अनीस मंसूरी शराब बंदी मोर्चा के अध्यक्ष मुर्तुजा अली, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी सलाउद्दीन (शीबू) वरिष्ठ समाजसेवी शादाब चौधरी, मोहम्मद सूफियान, मोहम्मद सैफ़ समेत कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं।
सभी ने अपने अपने अंदाज़ में कर्बला के वाक्ये पर रोशनी डालते हुए मौजूद लोगों को ईमान की ताजगी दी।
कार्यक्रम के अन्त में शादाब चौधरी तथा अफाक अहमद ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
