लखनऊ : 24 दिसम्बर, 2024 समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वादय विद्यालय चन्दापुर वाराणसी में वर्ष 2016-17 से वर्ष 2019-20 तक एक्स नवोदय फाउण्डेशन वाराणसी के सहयोग से कक्षा 11 व 12 के छात्रों को पाठ्यक्रम के साथ-साथ नीट/जेईई हेतु निःशुल्क मार्गदर्शन व प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी। इसके परिणाम स्वरुप 14 छात्रों का आई0आई0टी0/एन0आई0टी0, राजकीय मेडिकल कालेज तथा अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में इंजीनियरिंग व मेडिकल जैसे पाठ्यक्रमों में चयन हुआ। इन छात्रों में श्री रवि कुमार आई0आई0टी0 कानपुर, श्री चन्द्र प्रकाश व श्री प्रकाश साहनी एन0आई0टी0 राउरकेला, श्री दीपक कुमार एन0आई0टी0 कुरुक्षेत्र, श्री पवन कुमार जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज कानपुर, श्री आकाश कुमार आई0आई0टी0 धनबाद, श्री अरुण कुमार एम0एम0एम0यू0टी0 गोरखपुर, श्री प्रदीप कुमार, एम0एन0आई0टी0 प्रयागराज एवं श्री रोहित कुमार आई0आई0टी0 खड़गपुर सम्मिलित है।
आज दिनांक 24-12-2024 को भागीदारी भवन में श्री असीम अरुण, मा0 राज्य मंत्री (स्व0प्रभार), समाज कल्याण द्वारा इन छात्रों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपनिदेशक समाज कल्याण श्री जे राम, श्री अमरजीत सिंह के अतिरिक्त श्री अरूण कुमार तिवारी ट्रस्टी एक्स नवोदय फाउंडेशन वाराणसी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023-24 से जय प्रकाश नारायण सर्वादय (बालिका) विद्यालय, मड़िहान मिर्जापुर में कक्षा 11 व 12 के 40-40 छात्राओं को एक्स नवोदय फाउण्डेशन वाराणसी तथा टाटा ए0आई0जी0 के सहयोग से नीट/जेईई निःशुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन किया जा रहा है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वादय विद्यालय के छात्रों का सम्मान समारोह
