सफाई को लेकर बेखर रहता है नगर पंचायत कजगांव,उलट कर रख दिया गया डस्टबिन

(एन.आई.टी. ब्यूरो), जौनपुर, जहां एक तरफ नगर पंचायतों में सरकार के द्वारा कूड़ा-कचरा रखने के लिए जगह-जगह डस्टबिन रखने की व्यवस्था करती है वहीं दुसरी तरफ सरकार के इरादों पर खुले आम मुँह चिढ़ा रहा है बता दें कि जनपद का यह एक ऐसा नगर पंचायत कजगांव हैं जो हमेशा अपने कारनामों के चलते चर्चा में बना रहता है|कजगांव नगर पंचायत एक ऐसा नगर पंचायत है जहाँ कूड़ा-कचरा फेंकने वाले डस्टबिन को उलट कर रखा गया है|जिसके चलते नगर पंचायत में रहने वाले लोग डस्टबिन के बाहर ही कचरों को फेंकने को विवश रहते है|इसे देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि नगर पंचायत के जिम्मेदार लोग पूरी तरह से कुम्भकर्णी निद्रा में लीन रहते है।जहां एक तरफ नगर पंचायत अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी यह दावा करते है कि कजगांव नगर में साफ-सफाई समय-समय से होती है।इन सभी लोगों का यह दावा सिर्फ हवा-हवाई साबित होता है| इसके बावजूद भी देखा जा रहा था कि चुंगी,चौराहे पर रखा डस्टबिन,आदि स्थानों पर नगर पंचायत में गंदगी का अम्बार लगा हुआ रहता है।नगर पंचायत द्वारा स्वच्छता को लेकर जिम्मेदार इतना गंभीर रहते है कि कचरा फेंकने वाले डस्टबिन को ही उलट कर रखवा दिया गया|लेकिन देखा जाय तो यहाँ जिम्मेदारों की पोल ऐसी खोलती तस्वीरे नजर आती रहती है।नगर पंचायत में लोगों ने बताया कि यह डस्टबिन काफी दिनों से उलट कर रखा गया है|यह नगर पंचायत पुरी तरह से स्वच्छता अभियान को बराबर पलीता लगाते हुए नजर आता रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *