(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड एवं भारत सरकार के पदेन सचिव का आरडीएसओ दौरा
श्री हितेन्द्र मल्होत्रा, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), रेलवे बोर्ड एवं भारत सरकार के पदेन सचिव ने दिनांक 02.06.2025 को आरडीएसओ, का दौरा किया। श्री दिनेश शुक्ला पीईडी/आरएस ने श्री मल्होत्रा, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), श्री उदय बोरवणकर, महानिदेशक/आरडीएसओ एवं रेलवे बोर्ड, सीआरआईएस आदि के अन्य अधिकारियों का इस समीक्षा बैठक में स्वागत किया ।
श्री मल्होत्रा एवं महानिदेशक/आरडीएसओ, श्री उदय बोरवणकर ने आरडीएसओ अधिकारियों एवं अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं के साथ इलेक्ट्रॉनिक इन-मोशन वेइब्रिज (ईआईएमडब्ल्यूबी) के प्रदर्शन की समीक्षा की। ईआईएमडब्ल्यूबी रेलवे में मालगाड़ियों के गतिशील भार मापन के लिए एक महत्वपूर्ण स्थापना है। इन वेइब्रिजों का सुचारु संचालन न केवल ट्रेन संचालन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है, बल्कि मालगाड़ियों के सही भाड़ा निर्धारण के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने वेइब्रिज की विश्वसनीयता, सटीकता और वर्तमान 15 किमी/घं. की मापन गति में वृद्धि हेतु नई तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया।
ईआईएमडब्ल्यूबी के अतिरिक्त, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) ने असमान लोडिंग की पहचान हेतु मानदंड, वैगनों की लोडिंग क्षमता में वृद्धि तथा रेलवे यार्डों में स्थिर रेक को सुरक्षित करने वाले सुरक्षा उपकरणों की समीक्षा की। उन्होंने मेटालिक स्किड व चेन का वजन कम करने की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे रेलवे यार्ड में इन उपकरणों को ढोने वाले कर्मचारियों के श्रम में कमी लाई जा सके।
महानिदेशक/आरडीएसओ श्री उदय बोरवणकर ने श्री हितेन्द्र मल्होत्रा को अवगत कराया कि सभी परियोजनाएं समयबद्ध रूप से प्रगति पर हैं और लक्ष्य के अनुसार पूरी की जाएंगी। उन्होंने आरडीएसओ अधिकारियों एवं वेइब्रिज निर्माताओं को सभी मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श कर एक वस्तुनिष्ठ कार्य योजना बनाकर समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का सुझाव भी दिया।
