श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मशती के अवसर पर यात्रियां को परिवहन निगम का तोहफा

परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ सेवाओं के किराये में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ : 24 दिसम्बर, 2024 वातानुकूलित बस सेवाओं को जनोपयोगी बनाने के उद्देश्य से परिवहन निगम भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मशती के अवसर पर प्रदेश की जनता को कम किराये का सौगात देने जा रही है। शीतकाल में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से किराये में कमी की जा रही है। इससे यात्रियों को कम किराया पर शीतकाल में आरामदायक यात्रा करने का लाभ मिलेगा। साथ ही निगम की एसी बसों का लोड फैक्टर भी बढ़ेगा, जिससे आय में वृद्धि होगी।
यह जानकारी परिवहन मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि यात्री किराये में लगभग 20 प्रतिशत तक की कमी की गयी है। वातानुकूलित 3ग्2 जनरथ बस का किराया 25 दिसम्बर, 2024 से 1.63 रूपये प्रति किमी0 प्रति यात्री की जगह 1.45 रूपये प्रति यात्री प्रति किमी0 तक होगा। इसके अलावा 2ग्2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रूपये प्रति किमी0 की जगह 1.60 रूपये यात्री प्रति किमी0 होगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *