शहीद प्रतीक मिश्रा पार्क में”एक पेड़ मां के नाम” के सन्दर्भ में २५ पेड़ों का वृहद व्रक्षारोपण हुआ

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ

लखनऊ,अखण्ड भारत के माननीय रक्षा मंत्री व लखनऊ के लोकप्रिय सांसद श्री राजनाथ सिंह जी के जन्मदिवस पर वृहद व्रक्षारोपण व हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन सर्व धर्माय संस्थान के मुख्य संयोजक व सोशल एक्टिविस्ट श्री शेखर कुमार जी के नेतृत्व में सेक्टर १८ इन्दिरा नगर स्थित शहीद प्रतीक मिश्रा पार्क में”एक पेड़ मां के नाम” के सन्दर्भ में २५ पेड़ों का वृहद व्रक्षारोपण हुआ,सर्वप्रथम शहीद मेजर प्रतीक मिश्रा की माताश्री श्रीमति रेशमा मिश्रा जी ने शहीद मेजर प्रतीक मिश्रा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ खण्ड स्नातक प्रत्याशी प्रोफेसर आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव जी को शेखर कुमार जी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया व मुख्य अतिथि सहित सभी सहयोगियों को पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सफाई व खाद्य निरीक्षक श्री मति विजीता द्विवेदी जी को भी पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया व उनका बड़ा सहयोग व मुख्य भूमिका रही,तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर्किटेक्ट सुनील कुमार श्रीवास्तव जी व शेखर कुमार जी के साथ-साथ सभी उपस्थिति महानुभावों (पार्षद प्रत्याशी) सुनीता श्रीवास्तव,प्रमिला मिश्रा,निधि श्रीवास्तव,सर्वेश कुमार,संजय कुमार,आलोक सेकरीवाल,हरेन्द्र गुप्ता दिव्यांश,अभीषेक कुमार, एडवोकेट सौरभ सिंह, दानिश,शक्ति,रवि वर्मा,रेखा राठौर,रज्जन लाल,हरीशंकर तिवारी,आनन्द भटनागर,सुनील गुप्ता,व अन्य गणमान्य लोगों ने पौधारोपण किया। पौधारोपण के बाद हनुमान चालीसा पाठ कर अखण्ड भारत के माननीय रक्षा मंत्री जी की दीर्घायु व निरोगी रहने की कामना करते हुए सभी का मुंह मीठा कराया गया। धन्यवाद।आपका: दिव्यांश कुमार मीडिया प्रभारी

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *