विधानसभा उपचुनाव हेतु वाहनों की व्यवस्था हेतु परिवहन विभाग ने जी आई सी अयोध्या में वाहनों को उपलब्ध कराया।

(एन.आई.टी. ब्यूरो), अयोध्या
विधानसभा उपचुनाव हेतु वाहनों की व्यवस्था हेतु परिवहन विभाग ने जी आई सी अयोध्या में वाहनों को उपलब्ध कराया। RTO प्रशासन अयोध्या द्वारा वाहनों की व्यवस्था का निरीक्षण किया और अवश्यक निर्देश दिए । विधानसभा उपचुनाव हेतु जिला प्रशासन की माँग के अनुरूप बड़ी बसें एवं बोलेरो इन्नोवे आरटीगा की व्यवस्था लगभग पूरी हो गई है 114 बड़ी बसें और 23 छोटी गाड़ियां पोलिंग पार्टियां हेतु लगायी गयी। रिजर्व में भी वाहन थे आर टी ओ प्रशासन अयोध्या ऋतु सिंह द्वारा पुलिस लाइन में भी वाहनों की व्यवस्था का जायजा लिया गया । पुलिस द्वारा माँगी गयी वाहनों लगभग 180 बोलेरो ,अर्टिका, इनोवा इत्यादि परिवहन विभाग ने उपलब्ध करा दी है। सभी चालकों को आर टी ओ द्वारा अच्छे व्यवहार भले भांति ड्यूटी करने का मंत्र भी दिया और गाड़ी फिट और प्रपत्र वैध रखने के लिए कहा ।जी आई सी अयोध्या में RTO प्रशासन अयोध्या द्वारा वाहनों की व्यवस्था का निरीक्षण किया और बताया कि चुनाव में वाहन फिट रहें चालकों का व्यवहार यातायात नियमों के पालन हेतु ट्रांसपोर्टर्स के साथ निरंतर कई बैठक भी की गई। सभी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्री प्रवीण सिंह प्रशासन आर पी सिंह पी टी ओ एवं कार्यालय कर्मचारी सर्व श्री सर्वर जावेद अतुल मौर्य ,ब्रह्मा मनीष अनुराग प्रवर्तन सिपाही आदि ने सहयोग किया

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *