(एन.आई.टी. ब्यूरो), वाराणसी
वाराणसी : सिंधोरा-गरथमा रोड पर चक्काजाम की सूचना पाकर माैके पर स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंच गई। घंटे भर से रोड जाम था। परिजनों को समझाने की कोशिश की गई लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। खबर लिखे जाने तक मामला नहीं सुलझा था।अस्पताल में महिला की माैत के बाद परिजनों ने सिंधोरा-गरथमा रोड पर चक्काजाम कर दिया। शनिवार की शाम लगभग एक घंटे तक इस मार्ग पर आवागमन बाधित होने से राहगीरों को काफी मुश्किलें हुईं। खबर लिखे जाने तक पुलिस परिजनों को समझाने का प्रयास कर रही थी।सिंधोरा थाना क्षेत्र के चकरमा गांव में आपसी रंजिश एवं रास्ते के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों तरफ से चार लोग घायल हो गए थे। दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। चकरमा गांव निवासी सतेंद्र मिश्रा पुत्र स्व. नंदराज ने बताया कि बीते सात दिसंबर की रात 11 बजे में उसके ही पटीदार ने रंजिश को लेकर विवाद खड़ा कर दिया था। इस मारपीट में सोनी भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उसे पहले स्वास्थ्य केंद्र भेजा बया जहां से जिला अस्पताल फिर बीएचयू रेफर कर दिया गया। यहां शनिवार को सोनी की इलाज के दाैरान माैत हो गई। इसके बाद परिजन सोनी की लाश को लेकर सिंधोरा-गरथमा रोड पर पहुंच गए। यहां चक्काजाम की सूचना मिलते ही माैके पर पुलिस भी पहुंच गई। इस मामले में बीते सात दिसंबर को ही पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया था।
वाराणसी: BHU अस्पताल में 7 दिन बाद महिला की माैत, परिजनों ने किया चक्काजाम
