एन.आई.टी. ब्यूरो), वाराणसी
कासिमाबाद। तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को हुआ। इसमें अध्यक्ष पद पर संजय तिवारी ने 37 मत पाकर 12 मतों से जीत दर्जकर लगातार दूसरी बार और इस तहसील बार का पांचवीं बार अध्यक्ष बन कर नई इबारत लिख दी।मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। निर्धारित समय दिन में दो बजे तक कुल 64 में से 62 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, जबकि दो सदस्यों ने नहीं किया। मतदान संपन्न होने के बाद मतों की गणना की गई।चुनाव अधिकारी हरिश्चंद्र गुप्ता ने परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर संजय तिवारी को 37 मत एवं संतोष कुमार को 25 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार संजय तिवारी 12 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। इसी प्रकार महासचिव पद पर नीलगगन ने 35 मत प्राप्त कर मनीष कुमार सक्सेना 27 मत को 8 मतों से पराजित किया। इस चुनाव में अन्य सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन किया गया है। निर्विरोध निर्वाचित होने वाले पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष पद पर दानिश सिद्दीकी, कोषाध्यक्ष पद पर सत्येंद्र चौहान, सचिव दामोदर सिंह यादव, सह सचिव हरिप्रसाद पांडेय और कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राधेश्याम राव प्रमुख हैं। नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बार और बेंच का सामंजस्य स्थापित करने के साथ अधिवक्ताओं का हित सर्वोपरि होगा। चुनाव में सहायक चुनाव अधिकारी प्रेमसागर एवं उदयनारायण पांडेय सहयोग में लगे रहे।
लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने संजय तिवारी
