
(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ, गैंगस्टर शूटर्स को पंजाब पुलिस ने लखनऊ पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन मे पकड़ा, पंजाब के विक्की गैंग के 2 शूटर्स पंजाब सिंह और विक्रम सिंह उर्फ़ विक्की गिरफ्तार, लखनऊ के इंदिरानगर सेक्टर 13 स्तिथि किराए के मकान मे छुप कर रह रहे थे शूटर्स, शूटर्स के पास से असलाह और कई कारतूस भी मिले, लक्ज़री अल्काजार कार भी शूटर्स के पास से मिली, DCP नार्थ की क्राइम टीम और गाज़ीपुर पुलिस ने पंजाब पुलिस के साथी जॉइंट ऑपरेशन मे पकडे शार्प शूटर्स, सेन्सशनल मर्डर केस मे शामिल दोनों शूटर्स लखनऊ से गिरफ्तार, गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर सेक्टर 13 से हुए अरेस्ट।
Leave a Reply