लखनऊ ज़िला पैरा डांस स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का भव्य आयोजन

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ, 13 अगस्त 2025 – लखनऊ ज़िला डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में पहला लखनऊ ज़िला पैरा डांस स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन आज लुलु मॉल, लखनऊ में उत्साह, जोश और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों में आत्मविश्वास, रचनात्मकता, खेल भावना और सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित श्री जयकुमार गंगाधरन, निदेशक – तेलंगाना, उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली, लुलु इंडिया ने कहा, “आज का आयोजन यह दर्शाता है कि जब अवसर और प्रोत्साहन मिलता है तो प्रतिभा किसी भी सीमा को पार कर सकती है। लुलु इंडिया ऐसे सामाजिक एवं प्रेरणादायक आयोजनों के साथ खड़ा रहकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।” श्री नोमान अज़ीज़ खान, क्षेत्रीय निदेशक – तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और दिल्ली, लुलु इंडिया ने कहा, “हमें उन विचारों से स्वतंत्र होना होगा जो हमें आगे बढ़ने से रोकते हैं, और हमें अपनी युवा पीढ़ी को निरंतर प्रोत्साहित करते रहना चाहिए। आज की प्रस्तुतियों ने यह साबित किया है कि सच्ची प्रेरणा और दृढ़ निश्चय से किसी भी चुनौती को जीता जा सकता है।”

उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि श्री अनूप गुप्ता, सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, “दिव्यांगजन समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उनकी प्रतिभा को मंच देकर हम न केवल उनका मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि एक संवेदनशील और समावेशी समाज की दिशा में भी कदम बढ़ाते हैं।” समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. हिमांशु शेखर झा, राज्य आयुक्त, दिव्यांगजन अधिकार, उत्तर प्रदेश सरकार ने विजेताओं को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान करते हुए कहा, “यह प्रतियोगिता दिव्यांगजनों की असीम क्षमताओं का प्रमाण है। हमें मिलकर ऐसे और भी मंच तैयार करने चाहिए, जहां वे अपनी कला और आत्मविश्वास को दुनिया के सामने रख सकें।”अति विशिष्ट अतिथि डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ ने अपने संबोधन में कहा, “दिव्यांगजनों को शिक्षा, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में समान अवसर देना ही सच्चा सशक्तिकरण है। आज की प्रस्तुतियों ने यह दिखाया कि समर्पण और परिश्रम से हर बाधा को पार किया जा सकता है।” श्री के.बी. पंत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने आयोजन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा, “इस चैम्पियनशिप के माध्यम से हम दिव्यांगजनों को डांस स्पोर्ट्स के क्षेत्र में प्रोत्साहित कर रहे हैं। आने वाले समय में ऐसे और भी आयोजन होंगे, जिससे उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा का अवसर मिल सके।” प्रतियोगिता में लखनऊ ज़िले के विभिन्न संस्थानों और संगठनों से आए 50 से अधिक दिव्यांग प्रतिभागियों ने अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। दर्शक दीर्घा में मौजूद सैकड़ों लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में लुलु मॉल प्रबंधन, स्वयंसेवकों, सामाजिक संगठनों और मीडिया का विशेष योगदान रहा। यह आयोजन न केवल एक खेल प्रतियोगिता था, बल्कि सामाजिक संवेदना, समानता और प्रेरणा का प्रतीक भी बना।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *