(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
डीएसपी मध्य रवीना त्यागी के निर्देश पर काम कर रही हज़रतगंज कोतवाली पुलिस ने हज़रतगंज क्षेत्र के अंतर्गत सभी होटल एरेस्टोरेंट व धर्मशाला मे चलाया जा रहा चेकिंग अभियान। इस अभियान के तहत 26 जनवरी के सुरक्षा को मद्ेनजर रखते हुए यह चलाया जा रहा है। डीएसपी रवीना त्यागी के साथ सभी कोतवाली के अधिकारी गण तथा अन्य पुलिस टीम भी मौके पर साथ उपस्थित रहे। हजरतगंज कोतवाल के एस0ओ0 विक्रम सिंह की लखनऊ तथा लखनऊ के बाहर से आने वाले व्यक्ति तथा सभी बहारी व्यक्तियों पर रहेगी पैनी नजर रखी जा रही है। कोतवाल विक्रम सिंह ने अपनी हज़रतगंज पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के होटलो में चलाया चेकिंग अभियान।
