(एन.आई.टी. ब्यूरो) मऊ
जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने बीत देर रात अस्थाई एवं स्थाई रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण किया। डीएम ने रैन बसेरा में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। बस अड्डे एवं जिला अस्पताल में स्थापित रैन बसेरों के निरीक्षण के दौरान वहां पर पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम आदि की जानकारी ली। उन्होंने रैन बसेरों के संचालकों को शीतलहर को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में बेड एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रेलवे स्टेशन, रोडवेज परिसर एवं जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण भी किया। अपर जिलाधिकारी एवं तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अस्थाई एवं स्थाई रैन बसेरों का नियमित भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करने और रैन बसेरों में आवश्यकता अनुसार बेड की उपलब्धता एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, तहसीलदार सदर उमेश सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
रैन बसेरों में अचानक पहुंचे डीएम, वितरित किए कंबल, पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
