(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
श्री दिनेश चंद देशवाल, रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस), उत्तर सर्किल, ने दिनांक 15 जुलाई 2025 को आरडीएसओ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे सुरक्षा के क्षेत्र में संगठन द्वारा किए जा रहे नवाचारों और प्रयासों की समीक्षा की।
श्री देशवाल ने भू-तकनीकी इंजीनियरिंग प्रयोगशाला तथा पुल एवं संरचना प्रयोगशाला का दौरा किया, जहां उन्हें आरडीएसओ की वर्तमान शोध गतिविधियों और संरचनात्मक सुदृढ़ता व परिचालन सुरक्षा को बेहतर बनाने हेतु किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
आरडीएसओ के महानिदेशक श्री उदय बोरवणकर ने श्री देशवाल का हार्दिक स्वागत किया और रेलवे नेटवर्क में सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने, डिज़ाइन मानकों के आधुनिकीकरण, तथा जोखिम न्यूनीकरण हेतु समन्वित प्रयासों पर विस्तृत और सार्थक चर्चा की।
रेल सुरक्षा आयुक्त (उत्तर सर्किल) द्वारा RDSO का दौरा – सुरक्षा पहलों की समीक्षा
