(एन.आई.टी. ब्यूरो), गोरखपुर
गोरखपुर, 16 जुलाई 2025ः रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा, रेल सम्पत्ति की सुरक्षा, अवैध सामानों की धर-पकड़,
यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बचपन बचाओ अभियान के तहत मानव तस्करी की रोकथाम का निरंतर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 15 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोरखपुर छावनी को निगरानी के दौरान गाड़ी सं0 55041 में 08 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त उक्त नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 14 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर को रेलवे स्टेशन, गोरखपुर के सर्कुलेटिंग एरिया में 12 वर्ष की एक लड़की लावारिस हालत में मिली। पूछताछ के उपरान्त उक्त नाबालिग लड़की को चाइल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द किया गया। 14 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आजमगढ़ को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-2 के फुटओवर ब्रिज के पास 16 वर्ष का लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त उक्त नाबालिग लड़के को चाइल्ड लाइन, आजमगढ़ को सुपुर्द किया गया। 14 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट फर्रूखाबाद को गाड़ी सं0 14118 में 06 वर्ष की नाबालिग लड़की लावारिस हालत में मिली जिसको चाइल्ड लाइन फतेहगढ़ को सुपुर्द किया गया। 14 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं0-2 पर 26 वर्ष की युवती लावारिस हालत में मिली। युवती को उसके परिजन के पोस्ट पर उपस्थित होने पर सुपुर्द किया गया।
14 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान, टास्क टीम छपरा, सीआईबी छपरा एवं राजकीय रेलवे पुलिस/सीवान
द्वारा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं0 02569 के ओबीएचएस स्टाफ एवं यात्री से मारपीट करने के सम्बन्ध में 04 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। 14 जुलाई 2025 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सीवान, टास्क टीम वाराणसी मंडल, सीआईबी छपरा एवं राजकीय रेलवे पुलिस/सीवान द्वारा निगरानी के दौरान एक शातिर अपराधी को एंड्राइड मोबाइल के चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया।
