रेड हेल्थ ने मेदान्ता में उत्तर प्रदेश की पहली 5जी एंबुलेंस सेवा का किया शुभारंभ

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ, रेड हेल्थ ने मेदान्ता में उत्तर प्रदेश की पहली 5जी सक्षम एम्बुलेंस लॉन्च की है, जो आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में एक बड़ा कदम है। यह तकनीक रियल-टाइम डेटा ट्रांसफर और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी के साथ मरीजों को बेहतर देखभाल प्रदान करती है। यह सुविधा मेदान्ता की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर शुरू की गई है। आपातकालीन सहायता के लिए इसे 1068 पर कॉल करके कभी भी इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है।
रेड हेल्थ ने 5जी तकनीक के साथ आपातकालीन सेवाओं में क्रांति की शुरुआत की हैयह नई 5जी एनेबल्ड एम्बुलेंस आपातकालीन सेवाओं को तेज़ और सटीक बनाने के लिए कई उन्नत सुविधाएं प्रदान करती है:
तत्काल डेटा ट्रांसमिशन: रेड हेल्थ की इस एम्बुलेंस से ईसीजी, हार्ट रेट और ऑक्सीजन सैचुरेशन जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य डेटा रियल टाइम में अस्पताल भेजे जा सकते हैं, जिससे मरीज के आने से पहले ही अस्पताल में इलाज के लिए आवश्यक तैयारी शुरू हो जाती है।रियल-टाइम एक्सपर्ट सहायता : वीडियो सपोर्ट के माध्यम से पैरामेडिक्स को लगातार विशेषज्ञ डॉक्टरों का मार्गदर्शन मिलता है, जिससे सफर के दौरान ही मरीज की उच्च गुणवत्ता की देखभाल संभव होती है।लगातार कनेक्टिविटी: एम्बुलेंस और अस्पताल के बीच सुरक्षित और निरंतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होती है, जिससे मरीज के देखभाल में कोई रुकावट नहीं आने पाती।समय पर निदान और उपचार: स्वास्थ्य डेटा के त्वरित ट्रांसमिशन से अस्पताल पहुंचने से पहले ही इलाज शुरू हो जाता है, जिससे परिणाम बेहतर होते हैं।
रेड हेल्थ के फाउंडर सीईओ मेदांता के साथ हुई इस साझेदारी पर खुशी जताते हुए कहा कि हर मरीज की एक लड़ाई समय से भी होती है कि कितनी जल्दी वो एंबुलेंस से हॉस्पिटल पहुंच सकता हैं। इसी क्रम में हमने यह फाइव जी एंबुलेंस लॉन्च की है।
मेदान्ता लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने कहा, “5जी एम्बुलेंस उत्तर प्रदेश के लिए एक क्रांतिकारी पहल है। यह मेदान्ता की स्वास्थ्य सेवाओं को तकनीक के साथ जोड़ने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हमारा लक्ष्य है कि आपातकालीन परिस्थितियों में मरीज के इलाज के लिए हर सेकंड का सही उपयोग हो।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *