राज्य स्तरीय उल्लास मेला 05 फरवरी को आयोजित होगा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत इण्डिया लिटरेसी बोर्ड/राज्य संसाधन केन्द्र, साक्षरता निकेतन, मानस नगर, कानपुर रोड, लखनऊ में राज्य स्तरीय उल्लास मेला 05 फरवरी, 2025 को पूर्वाह्न 10ः30 बजे आयोजित होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री संदीप सिंह, राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार), बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश, सरकार तथा विशिष्ट अतिथि श्री दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश, शासन, महानिदेशक बेसिक शिक्षा उ0प्र0 लखनऊ श्रीमती कंचन वर्मा तथा भारत सरकार/राज्य सरकार के अधिकारीगण सम्मिलित होंगे।
यह जानकारी श्री भगवती सिंह निदेशक साक्षरता, वैकल्पिक शिक्षा, उर्दू एवं प्राच्य भाषायें उ0प्र0 ने दी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *