(एन.आई.टी. ब्यूरो) मुम्बई
भारत में बॉलीवुड का जलवा तो सबने देखा है, लेकिन टीवी का क्रेज भी कुछ कम नहीं है. टीवी की दुनिया में कुछ नाम ऐसे हैं, जो अपने टैलेंट और मेहनत से फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं.टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो बहुत ज्यादा पैसा कमाती हैं और कई बड़े सितारों को पीछे छोड़ देती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टीवी एक्ट्रेस कौन है?

बॉलीवुड स्टार्स की तरह ही भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के स्टार्स की फैन फॉलोइंग भी तेजी से बढ़ती जा रही है. तेजस्वी प्रकाश, शहनाज गिल और हिना खान जैसी मशहूर एक्ट्रेसेस टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. इनकी पॉपुलैरिटी की वजह से ये हर प्रोजेक्ट के लिए ज्यादा फीस लेती हैं. लेकिन सवाल ये है कि सबसे अमीर टीवी एक्ट्रेस कौन हैं? आइए, हम आपको बताते हैं कि कौन है वो एक्ट्रेस.

जी हां, आपने एक दम ठीक समझा. हम यहां 2009 में टीवी के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली और घर-घर में अक्षरा के किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान की बात कर रहे हैं. हिना ने टीवी के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी दमदार पहचान बनाई है. उन्होंने कई टीवी शोज के साथ-साथ फिल्मों में भी काम किया है. आज के समय में वो टीवी के साथ-साथ अपने फैंस की भी जान बन चुकी हैं.

2009 में टीवी के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपनी शुरुआत करने वाली ‘खतरों के खिलाड़ी (सीजन 8)’, ‘बिग बॉस (सीजन 11)’, ‘कसौटी ज़िंदगी की’ और ‘नागिन 5’ जैसे टीवी शोज में काम किया. इसके अलावा वे ‘हैक्ड’, ‘अनलॉक’, ‘विशलिस्ट’ और ‘लाइन्स’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कान्स में भारत को प्राउड करवाया और वे सबसे पसंदीदा में से एक बन गई चुकी हैं. उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैI

हिना खान के लिए ये सफर इतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की. शुरुआत में उनके माता-पिता को उनके एक्टिंग करियर से खुशी नहीं थी. जब उन्होंने अपना पहला टीवी शो किया, तब उनकी उम्र सिर्फ 20 साल थी. वो इंडस्ट्री सी सबसे महंगी एक्ट्रेस बन चुकी हैं, जो हर एपिसोड के करीब 2 लाख चार्ज करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे हर महीने लगभग 35 लाख रुपये कमाती हैं और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, भारत की सबसे अमीर टीवी टीवी एक्ट्रेस हिना खान हैं. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस की अनुमानित कुल नेट वर्थ 52 करोड़ रुपये हैं. 36 साल की एक्ट्रेस कथित तौर पर भारतीय टेलीविजन में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइनों में से एक है. हालांकि, इस वक्त हिना ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं, जिसका खुलासा उन्होंने पिछले साल की शुरुआत में किया था और वो अपनी हेल्थ अपडेट देती रहती हैं.
