(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ : नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति के सचिव और विशेष सचिव दोनों हटाए गए, राजशेखर से बाकी चार्ज हटे। जल निगम ग्रामीण जलापूर्ति के प्रबंध निदेशक बने रहेंगे, विशेष सचिव नमामि गंगे प्रणेता ऐश्वर्या को हटाकर यूपी एग्रो भेज दिया गया, मनोज सिंह अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण हटाए गए, वेटिंग में डाले गए, अनिल कुमार तृतीय और अनिल गर्ग को ज्यादा चार्ज से नवाजा गया, रविरंजन से पर्यटन निगम का चार्ज हटा सौम्य छाबड़ा को प्रबंध निदेशक बनाया गया
