मुंशी पुलिया चौराहे का नाम मुलायम सिंह यादव के नाम पर रखने की मांग मेयर को सौंपा ज्ञापन

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ। ‘नेता जी’ स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की जयंती की पूर्व संध्या पर इतिहास में पहली बार सपा लखनऊ महानगर प्रतिनिधि मंडल ने लखनऊ महानगर अध्यक्ष फ़ाख़िर सिद्दीकी के नेतृत्व में महापौर सुषमा खर्कवाल को ज्ञापन सौप के माँग रखी की जिस तरह नगर निगम ने पूर्व में लखनऊ के कई प्रमुख चौराहे एवं वार्ड किसी ना किसी महापुरुष, पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री एवं अन्य सामाजिक कार्य करने वाले विशिष्ट व्यक्तित्व के नाम पर रखे है और उन स्थानों पर उनकी प्रतिमा भी लगवायी गयी है। उसी क्रम में लखनऊ नगर निगम सीमा क्षेत्र में जोन-सात के अंतर्गत आने वाले इंदिरा नगर में स्थित मुंशीपुलिया चौराहा का नाम पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह के नाम से करा जाये और वहाँ उनकी चौमुखी प्रतिमा भी लगवायी जाये साथ ही इस्माइलगंज- प्रथम वार्ड का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री और भारत के रक्षा मंत्री रहे पद्म विभूषण ‘नेता जी’ मुलायम सिंह यादव के नाम पर कर दिया जाये । महापौर को ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधि मंडल में लखनऊ महानगर महासचिव इरशाद अहमद गुड्डू, मीडिया प्रभारी गौरव सिंह यादव, सपा पार्षद दल नेता कामरान बेग, सपा पूर्व पार्षद दल नेता यावर हुसैन ‘रेशु’, वरिष्ठ पार्षद शफीकुर्रहमान चचा और प्रदेश सचिव प्रदीप कन्नौजिया रहे मौजूद।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *