योगी सरकार का प्रयास, लोगों को कम से कम आना पड़े आरटीओ कार्यालय-दयाशंकर सिंह
(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ: उ0प्र0 के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रदेश की वर्तमान योगी-02 सरकार प्रदेश के लोगों को बेहतर सेवायें सरल एवं सुलभ तरीके से मुहैया कराने का कार्य कर रही है। प्रदेश के लोगों को अधिक से अधिक सेवायें उनके द्वार पर ही उपलब्ध हो, इस दिशा में आगे बढ़ते हुए परिवहन विभाग द्वारा अब तक 22 सेवाओं को फेसलेस कर दिया है। 22 सेवाआंे में से 16 सेवायें आज फेसलेस की गई हैं। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग की वाहन पोर्टल की 15 एवं सारथी पोर्टल की 22 सेवाओं सहित कुल 37 सेवायें फेसलेस हो चुकी है। परिवहन मंत्री ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अधिसूचित 58 सेवाओं में से 50 सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से कान्टैªक्टलेस रूप में प्राप्त किये जाने हेतु जनमानस को एक विकल्प प्रदान किया गया है। जिसके माध्यम से आवेदक को उक्त 50 सेवाओं हेतु संबंधित परिवहन कार्यालय जाने की आवश्यकता नही होगी। आवेदक अपने आधार नम्बर का प्रयोग कर आधार नम्बर से लिंक मोाबाइल नम्बर से प्राप्त ओटीपी के माध्यम से घर बैठे ही सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है। एनआईसी द्वारा कुल 37 सेवाओं को लाइव किया जा चुका है। इस संबंध में परिवहन आयुक्त श्री चन्द्रभूषण सिंह ने आज बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों के क्रम में कुल 37 ऐसी सेवाओं को ऑनलाइन किया जा चुका है। इस संबंध में सभी सम्भागीय एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि इस्यू आफ लर्नर लाइसेन्स, चेन्ज आफ डी0एल0 इन लर्निग लाइसेन्स, इस्यू आफ डुप्लीकेट डी0एल0, चेन्ज आफ एडेªस इन डी0एल0, इनडोर्समेंट टू ड्राइव, हेजार्डस मैटेरियल, डी0एल0 एक्सटेªट, चेन्ज आफ नेम इन डी0एल0, सरेण्डर आफ कोव्स इन डी0एल0, चेन्ज आफ एडेªस इन सी0एल0, चेन्ज आफ बायोमैट्रिक इन सी0एल0, सी0एल0 एक्सटैªक्ट, इस्यू आफ डुप्लीकेट लर्नर लाइसेंस, अपडेशन आफ मोबाइल नम्बर इन एल0एल0/डी0एल0/सी0एल0, रिन्युअल आफ डी0एल0, इस्यू आफ पीएसवी बैज टू अ ड्राइवर, इस्यू इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट, चेन्ज आफ फोटो एण्ड सिग्नेचन इन डी0एल0, रिन्यूअल आफ सी0एल0, इस्यू आफ डुप्लीकेट सी0एल0, चेन्ज आफ नेम इन सी0एल0 एवं चेन्ज आफ नेम इन एल0एल0 सहित कुल 22 सेवायें अब फेसलेस कर दी गयी है।