महाराष्ट्र चुनाव में जीत हासिल करने के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में जश्न का माहौल है

(एन.आई.टी. ब्यूरो), दिल्ली

नई दिल्ली: महाराष्ट्र चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बंपर जीत हासिल की है. इस चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. महाराष्ट्र में बड़ी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का आभार व्यक्त किया और इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया Iइस बीच जीत का जश्न मनाने के लिए पार्टी के नेता दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंच रहे हैं, जहां जश्न की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. इस सेलेब्रेशन में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह भी मुख्यालय पहुंच चुके हैं. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया I महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा गठबंधन
जीत के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनका गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर हम और भी ऊंचे उठेंगे! एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के मेरे भाइयों और बहनों, खासकर राज्य के युवाओं और महिलाओं का हार्दिक आभार I

पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं की सरहाना की
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह स्नेह और गर्मजोशी यूनीक है. मैं लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा. इस दौरान पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की भी सरहाना कीI पीएम मोदी कहा कि उन्हें एनडीए के हर कार्यकर्ताओं पर गर्व है, जिन्होंने जमीनी स्तर पर काम किया है. उन्होंने कड़ी मेहनत की, लोगों के बीच गए और हमारे सुशासन के एजेंडे पर विस्तार से चर्चा की I

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *