महाकुंभ मेला : पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी; सीएम योगी

(एन.आई.टी. ब्यूरो), शिवम प्रजापति प्रयागराज
महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। संगम पर डुबकी के लिए कड़ाके की ठंड की चिंता किए बिना देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। विदेशी भक्त भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं। कुंभ मेला क्षेत्र दिव्य सजावट और भव्य तैयारियों से जगमगा उठा है। 

महाकुंभ मेला : सीएम योगी ने सभी संतों और श्रद्धालुओं का किया अभिनंदन
आस्था, समता और एकता के महासमागम ‘महाकुंभ-2025, प्रयागराज’ में पावन ‘मकर संक्रांति’ के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्रद्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई।

महाकुंभ मेला : पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी
आज प्रयागराज में प्रथम महाकुम्भ अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य साधु-संतों एवं श्रद्धालुओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संगम में पवित्र स्नान किया। श्रद्धेय संतों की पावन उपस्थिति में महाकुम्भ क्षेत्र का संपूर्ण वातावरण और अधिक दिव्य एवं अलौकिक हो गया।

महाकुंभ मेला श्रद्धालुओं के सुखद अनुभव के लिए हर चीज का रखा गया ध्यान: प्रमुख सचिव गृह
यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि महाकुंभ के दृष्टिगत प्रयागराज के आस-पास के धार्मिक स्थलों (वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, मिर्जापुर एवं चित्रकूट और मथुरा  आदि) पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु उत्कृष्ट व्यवस्थाएं की गईं हैं। जो भी यहां (महाकुंभ) आए, एक अच्छा अनुभव लेकर वापस जाए, यह सुनिश्चित करने के लिए सब कुछ किया गया है। श्रद्धालुओं के सुखद अनुभव के लिए टेंट सिटी, अतिरिक्त शौचालय, रहने-खाने की सुविधा आदि हर चीज का ध्यान रखा गया है।

महाकुंभ मेला : दोपहर 3 बजे तक 2.5 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार को मकर संक्रांति के दिन आस्था का जनसैलाब उमड़ा है। दोपहर 3 बजे तक 2.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में पवित्र अमृत स्नान किया।

महाकुंभ मेला :  60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात: प्रमुख सचिव गृह
महाकुंभ मेला 2025 पर उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा, “हमने प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है… हमने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी व्यवस्था की है… सभी अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं…”

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद का बयान सामने आया

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि हमने प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की है। लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। पूरे क्षेत्र को गूगल के माध्यम से नेविगेट किया जा रहा है। यूपीआई यानी सक्षम भुगतान प्रणाली लागू की गई है। साथ ही एआई यानी सक्षम टूल का उपयोग किया जा रहा है। ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो। हमने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी व्यवस्था कर रखी है। सभी अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं।

महाकुंभ मेला 2025: अब तक 1.75 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई

महाकुंभ मेला 2025 पर यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि “हमने एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। महाकुंभ 2025 सामाजिक, धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टिकोण से दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन है। कल प्रयागराज में संगम में एक करोड़ 62 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। आज महाकुंभ 2025 का पहला अमृत स्नान है। आज करीब 1.75 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। संख्या बढ़ेगी… लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित इंतजाम किए गए हैं। 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *