मनचले ने छात्रा से की छेड़छाड़, सीसीटीवी फुटेज वायरल, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

(एन.आई.टी. ब्यूरो) कानपुर

कानपुर: यूपी पुलिस के ऑपरेशन त्रिनेत्र के बावजूद अपराधियों के हौसले पस्त होते नहीं दिख रहे हैं। कानपुर के चकेरी क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक नकाबपोश युवक ने दिनदहाड़े इंटरमीडिएट की छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। बाइक सवार युवक ने छात्रा के साथ न सिर्फ अश्लील टिप्पणी की, बल्कि शारीरिक छेड़खानी भी की। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। हालांकि वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि पंजाब केसरी नहीं करता है। पुलिस पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता एक निजी कर्मचारी की 17 वर्षीय पुत्री है और इंटर की छात्रा है। बुधवार को दोपहर लगभग तीन बजे, जब वह अपनी सहेली के घर किताब लेने जा रही थी, तब विश्वकर्मा मंदिर के पास एक बाइक सवार युवक ने उसके पास से गुजरते हुए अश्लील टिप्पणी की। थोड़ी ही देर में आरोपी दोबारा वापस आया और छात्रा के प्राइवेट पार्ट पर हाथ मारकर फरार हो गया। छात्रा संतुलन खो बैठी लेकिन किसी तरह खुद को संभाल पाई। घबराई हुई छात्रा तुरंत घर पहुंची और अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, आरोपी अब भी फरार
चकेरी थाना क्षेत्र की सनिगवां चौकी के प्रभारी अंकित खटाना के अनुसार, आरोपी की पहचान करना फिलहाल चुनौतीपूर्ण बना हुआ है, क्योंकि युवक ने सिर पर कैप पहन रखी थी और चेहरा कपड़े से ढंका हुआ था। पुलिस ने क्षेत्र में लगे लगभग 23 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन बाइक का नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य सड़क के बजाय तंग गलियों का सहारा लेकर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

पुलिस की कार्रवाई जारी
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आईपीसी की संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मामले की निगरानी की जा रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, “मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की जा रही है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत घटना की मॉनिटरिंग की जा रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *