भारत रत्न अटल सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वo अटल बिहारी बाजपेई जी की जन्म शताब्दी पर पण्डित दीन दयाल उपाध्याय सूचना भवन के सभागार में पांचवें अटल रत्न सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी तथा निहारिका साहित्य मंच की संस्थापिका/अध्यक्ष डॉo रीमा सिन्हा जोकि पत्रकारों की आवाज़ बुलन्द करने के साथ साथ साहित्यकारों कलमकारों डॉक्टरों तथा समाजसेवियों को सम्मानित करने के लिए भी मशहूर हैं।लगातार पांचवीं बार अटल रत्न सम्मान समारोह आयोजित करने वाले प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी ने इस बार भी बड़े ही भव्य तरीक़े से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश के सभागार में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वo अटल बिहारी वाजपेई जी की जयन्ती के अवसर पर पांचवें अटल सम्मान समारोह 2024 का भव्य आयोजन किया।जहां लखनऊ ही नहीं देश-विदेश से कई प्रख्यात साहित्यकारों, चिकित्सकों, समाजसेवियों और पत्रकारों को “अटल सम्मान” से सम्मानित किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सीनियर नेता अम्मार रिज़वी, तथा लखनऊ की पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, मौजूद रहे।अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कस्टम अधिकारी निगहत खान प्रख्यात साहित्यकार डॉo सुल्तान शाकिर हाशमी, सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर उमंग खन्ना, फिल्म निर्माता निर्देशक मान बहादुर सिंह मान, भाजपा नेत्री फराह रिज़वी, प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक आजाद हाफिज, राष्ट्रीय सलाहकार अब्दुल वहीद और जुबेर अहमद,सैय्यद गुलाम हुसैन – राष्ट्रीय सलाहकार,जमील मलिक प्रदेशाध्यक्ष,शादाब रजा,मो. इकराम (गुड्डु),डॉ वरूणा वर्मा – हृदयरोग विशेषज्ञ (सर्जन)जावेद बेग रॉयल होटल ग्रुप के चेयरमैन मुरलीधर आहूजा, इमरान कुरैशी , तथा आरिफ़ कुरैशी उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथियों के रूप में लोहिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सी.एम सिंह, सिविल अस्पताल के निदेशक राजेश कुमार, बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉo सम्मद्धर, डॉo ए.के गुप्ता, डफ़रिन हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉक्टर मधु गोढ़वाल, प्रख्यात शायर मोहम्मद साहिल, वरिष्ठ समाजसेवी कुदरत उल्ला खां, मुर्तजा अली, शाकिब भारत,शहज़ादे कलीम, तौसीफ़ अहमद, एड.सलाहुद्दीन उर्फ शीबू, वामिक खान,अनवर आलम, राकेश चौहान, समाजसेवी वी.बी पाण्डे, मुश्ताक बेग, शबाब नूर,आसिम मार्शल, एहसन रईस, सैयद गुलाम,तनवीर रज़ा खान, तथा लखनऊ एवं देश के कई शहरों से और विदेश जैसे कि अमेरिका, कनाडा, नेपाल, दुबई, से आए हुए कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रवज्जलित करके की गई मशहूर शायर आसिम काकोरवी के बेहतरीन मंच संचालन में कार्यक्रम के आयोजक प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल अज़ीज़ सिद्दीकी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रीमा सिन्हा ने आए हुए गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।अपने अभिभाषण में डॉक्टर सुल्तान शाकिर हाशमी तथा देश विदेश में मशहूर डॉo उमंग खन्ना ने स्वo अटल बिहारी बाजपेई जी की जीवन की यादगार बातों को बताते हुए उनकी यादों को ताज़ा कर दिया।मुख्य अतिथियों तथा अति विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभागार में उपस्थित सभी गणमान्य हस्तियों को विभिन्न क्षेत्रों में अपना बेहतरीन योगदान देने पर उनको दुशाल ओढ़ाकर “अटल रत्न सम्मान” की स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
देश के वरिष्ठ नेता अम्मार रिज़वी ने अपने शानदार वक्तत्व में कई बेहतरीन बातें कहीं, साथ ही ये भी कहा कि “भारत रत्न स्वo अटल बिहारी बाजपेई जी के नाम पर देश से और विदेश से आए मेहमानों को “भारत रत्न अटल सम्मान” देकर देश का मान बढ़ाते हुए लखनऊ का नाम रोशन कर दिया है, इसके लिए मैं अज़ीज़ सिद्दीकी तथा डॉक्टर रीमा सिन्हा को मुबारकबाद पेश करता हूं।सम्मान समारोह के अन्त में राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रीमा सिन्हा ने आए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *