बस्ती, महिला महाविद्यालय बस्ती के प्राचीन इतिहास पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग में “भारत को जानो ” वार्षिक थीम के प्रथम चरण के अंतर्गत “ऐतिहासिक विरासत” विषयक मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ( निर्णायक) के रूप में शिवहर्ष किसान पी0जी 0 कॉलेज बस्ती की प्राचार्य प्रो0 रीना पाठक ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्जन एवं दीप प्रज्वलन कर सरस्वती वंदना का गायन कर किया गया । छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत में स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए । मॉडल प्रतियोगिता दो चरणों में सम्पन्न की गई । प्रथम चरण में विभागीय आंतरिक मूल्याकंन महाविद्यालय की स0 आ0 डॉ सुहासिनी सिंह, स0 आ0 डॉ नूतन यादव और स0 आ0 डॉ रूचि श्रीवास्तव ( विभाग प्रभारी) द्वारा दिनांक 17/01/25 को सम्पन्न किया गया। द्वितीय चरण का मूल्यांकन निर्णायक मंडल, प्रो0 सुनीता तिवारी (प्राचार्या, महिला महाविद्यालय, बस्ती),तथा प्रो0 रीना पाठक ( प्राचार्या, शिवहर्ष किसान पी0जी0 कॉलेज, बस्ती ) द्वारा सम्पन्न किया गया। मॉडल प्रतियोगिता के अंतर्गत प्राचीन इतिहास के स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राओं ने भारत की विरासत जैसे सिंधु सरस्वती सभ्यता का नगर नियोजन, मिस्र की सभ्यता, स्तूप वास्तु, पाषाण काल , नवपाषाण काल, वैदिक ग्रामीण जान जीवन, प्राचीन एवं आधुनिक नगरीय संरचना, चक्रवर्ती सम्राट अशोक, गुप्तकालीन सिक्के, चंदेल वंश, तंजौर का बृहदेश्वर मंदिर पर कलाकृतियां बनाई गईं। इस मॉडल प्रतियोगिता की निर्णायक प्रो0 रीना पाठक ने मॉडल की सराहना करते हुए कहा कि बस्ती जनपद में इस प्रकार के मॉडल की प्रस्तुति एक ऐतिहासिक कदम है तथा महाविद्यालय की छात्राओं ने इतिहास रचा है तथा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 सुनीता तिवारी ने कहा कि मॉडल की प्रस्तुति बेजोड़ एवं ऐतिहासिक है। इसके ब्रोशर तैयार किए जाएंगे तथा अन्य महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के गणमान्य व्यक्तियों एवं छात्राओं को अवलोकनार्थ बुलाया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर “तंजौर का बृहदेश्वर मंदिर” , जिसे स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्राएं सौम्या, शशि, स्मिता, साधना और प्रतिभा द्वारा, “गुप्त कालीन सिक्के” जिसे स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की छात्राएं बिंदु, सरस्वती, पार्वती, ममता तथा वर्षा द्वारा तैयार किया गया तथा “साँची का स्तूप” जिसे बी0ए0 तृतीय वर्ष की छात्राएं निहारिका, पूर्णिमा, निष्ठा व सुहानी द्वारा तैयार किया गया था द्वितीय स्थान पर पाषाण काल, सिंधु सरस्वती सभ्यता नगर नियोजन, चक्रवर्ती सम्राट अशोक, चंदेल वंश के मॉडल रहे तथा तृतीय स्थान पर शेष मॉडल थे । इस कार्यक्रम का संचालन डॉ नूतन यादव एवं डॉ रुचि श्रीवास्तव द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधा त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ सीमा सिंह, डॉ रघुवर पांडेय, डॉ बीना सिंह, डॉ स्मिता सिंह, श्रीमती प्रियंका सिंह, डॉ संतोष यदुवंशी, श्रीमती नेहा परवीन, डॉ कमलेश पांडेय, डॉ प्रियंका मिश्रा, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव तथा पूनम यादव एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
Related Posts
राजधानी के 04 पर्यटन स्थलों के विकास, सौन्दर्यीकरण हेतु लगभग05 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत
लखनऊ : 17 दिसम्बर, 2024 उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग राजधानी लखनऊ में स्थित चार पर्यटन स्थलों के विकास करने का…
लखनऊ : 17 दिसम्बर, 2024 उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग राजधानी लखनऊ में स्थित चार पर्यटन स्थलों के विकास करने का…
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वादय विद्यालय के छात्रों का सम्मान समारोह
लखनऊ : 24 दिसम्बर, 2024 समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वादय विद्यालय चन्दापुर वाराणसी में वर्ष…
लखनऊ : 24 दिसम्बर, 2024 समाज कल्याण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वादय विद्यालय चन्दापुर वाराणसी में वर्ष…
सहारागंज में थ्री वीकेंड फेस्टिवल “कुंभ वाइब्स” साथ ही मनायी गई मकर संक्रान्ति और लोहड़ी
लखनऊ। सहारागंज में शनिवार 11 जनवरी से थ्री वीकेंड फेस्टिवल “कुंभ वाइब्स” का आयोजन भव्य स्तर पर शुरू हो गया।…
लखनऊ। सहारागंज में शनिवार 11 जनवरी से थ्री वीकेंड फेस्टिवल “कुंभ वाइब्स” का आयोजन भव्य स्तर पर शुरू हो गया।…