भव्य तरीक़े से संपन्न हुई लैंप लाइटिंग सेरेमनी

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ।हरदोई रोड स्थित हयात इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के प्रांगण में हुए भव्य कार्यक्रम में आयोजित लैंप लाइटिंग सेरेमनी में आई.ए.एस धीरेन्द्र सचान समेत कई प्रोफ़ेसर एवं डॉक्टर मौजूद रहे।फ्लोरेंस नाइटेंगल को और उनकी निस्वार्थ सेवाओं को याद करते हुए और उनके सामने दीप प्रवज्जित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।नर्सें स्वास्थ सेवाओं की रीढ़ हैं नर्स की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है,ये बात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग के विषेश सचिव धीरेन्द्र सचान ने अपने वक्तत्व में कहीं।अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी के सचिव आलोक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि चिकित्सा संस्थानों में नर्सों की बहुत अहम भूमिका होती है ऐसे में नर्सों को हयात इंस्टीट्यूट में अच्छे संस्कार के साथ अच्छी शिक्षा मिल रही है, जोकि काफ़ी सराहनीय है।हयात इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग हॉस्पिटल के प्रिंसपल मेराज अहमद ने कहा मुझे ये बताते हुए बड़े हर्ष का अनुभव हो रहा है कि मेरे इस इंटीट्यूट में काफ़ी बच्चियां नर्सिंग कोर्स करके शिक्षा ग्रहण कर रही हैं और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं।और कहा कि “लैंप लाइटिंग सेरेमनी” उस मिसाल की तरह है जिसमें “जोत से जोत” जलाने की परम्परा का आव्हान किया जाता है, सीनियर्स से रोशनी की किरण लेते हुए जूनियर्स स्टूडेंट्स प्रण करते हैं कि हम इस रोशनी की किरण को बुझने नहीं देंगे, साथ ही ये भी कहा कि डॉक्टर्स व नर्स जिस प्रोफेशन में हैं उनके सामने मरीज़ के लिए ये उस “रोशनी की किरण” की तरह हैं जिससे उन्हें जीवन की नई राह दिखती है। साथ ही अपने वक्तत्व में पढ़ने वाली छात्राओं को ये भी सबक दिया कि किसी भी मरीज़ के लिए नर्स का खुशगवार व्यवहार और सपोर्टिंग कार्यशैली मरीज़ को बहुत जल्दी अच्छा करती है, लिहाजा अपने पाठयक्रम के साथ साथ इस आचरण को ख़ुद पर ज़रूर लागू करें।इस खुशगवार कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ सय्यद मोहम्मद इरफ़ान,ईरा के वरिष्ठ डॉक्टर डॉक्टर काशिफ अली, वरिष्ठ समाजसेवी व डॉक्टर निदा फातिमा, समेत वरिष्ठ पत्रकार सय्यद गुलाम हुसैन, शबाब नूर, अख़्तर अंसारी, समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।इन्टीट्यूट के प्रेसिडेंट मौलाना जहीर अहमद सिद्दीकी साहब के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में नर्सिंग कंसल्टेंट नीतू देवी,फाऊंडर सचिव तारिक अनवर खान, उप प्रधानाचार्य अंशिका श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नसीम डायरेक्टर मोहम्मद आरिफ़,संदीप गौतम समेत स्टॉफ के कई अन्य लोगों के सहयोग से सजे इस शानदार कार्यक्रम में छात्र छात्राओं की बेहतरीन प्रस्तुति से मौजूद सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए।मौजूदा अतिथियों को दुशाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य मेराज अहमद तथा मौलाना जहीर अहमद सिद्दीकी ने आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *