बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा “एक पौधा जिंदगी के लिए” सीजन 9- कार्यक्रम का नवां संस्करण आज

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ।बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा “एक पौधा जिंदगी के लिए” सीजन 9- कार्यक्रम का नवां संस्करण आज लेटे हुए हनुमान जी मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।इस आयोजन का उद्देश्य हर वर्ष 101 लोगों को एक पौधा भेंट कर यह निवेदन करना होता है कि वे केवल एक पौधा लगाएं और उसे जीवन भर संजोएं।
यह अभियान विगत 8 वर्षों से सतत रूप से चलाया जा रहा है और इस वर्ष भी इसमें उत्साहपूर्वक सहभागिता देखने को मिली।
आज के कार्यक्रम में 101 बेल पत्र के पौधों का वितरण किया गया। आयोजन श्री विवेक टंडगी जी (महंत, लेटे हुए हनुमान जी मंदिर) के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के सेवादार आयोजन श्री विवेक टंगड़ी जी पूरे समय कार्यक्रम में साथ में रहे साथ ही लखनऊ के प्रसिद्ध भजन सिंगर और समाजसेवी शशांक भइया ने हनुमान चालीसा से कार्यक्रम की शुरुआत करके लगातार हनुमान बाबा और भगवान राम के भजनों की लड़ी लगा दी और पूरा माहौल राम नाम कर दिया।मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण सिंह चौहान (चेयरमैन, एसएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। साथ ही भारी समाज सेवी रोटी कपड़ा फाउंडेशन के अध्यक्ष रिद्धि गौड भैया आयोजन की भूमिका में कार्यक्रम में स्तंभ के रूप से मंच पर व्यवस्था देखते नजर आए।
विशेष अतिथियों में अजय त्रिपाठी (मुन्‍ना भय्या) और श्री नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान सम्मिलित रहे,जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और पारिवारिक मूल्यों पर अपने विचार साझा किए।


इस आयोजन में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अब्दुल वहीद,परवेज़ अख्तर,डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी, डॉक्टर राधे श्याम,योगेश भैया मुख्य रूप से उपस्थित रहे,तबले पर और शिवम भैया के साथ रिद्धि गौर, वंदना साहू, कीर्ति श्रीवास्तव,आकांक्षा आनंद,असीम राय मिट्ठू राय, हेम पांडे, अजय अवस्थी,फलाहारी बाबा, वीणा गुप्ता वंदना गुप्ता कीर्ति श्रीवास्तव,अभय तिवारी मयंक दिवाकर रिचा शर्मा आलोक पांडे अनीता वर्मा डॉक्टर योगेश विमल धीरज बिहार जिया मिश्रा मीना भारती रेखा साहू रेखा सिंह, सोनी वर्मा ज्योति मेहरोत्रा प्रभात सिंह सहित कई अन्य समाजसेवी और पर्यावरण प्रेमियों ने भाग लिया और “एक पौधा ज़िन्दगी के लिए” की सोच को आगे बढ़ाया।मंदिर में दर्शन करने वालों का भी तांता लग गया
बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष डॉ. रूबी राज सिन्हा ने सभी अतिथियों,सहयोगियों और सहभागियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि यह अभियान केवल पौधा रोपण नहीं, बल्कि रिश्तों और ज़िम्मेदारियों को जीवित रखने का प्रतीक है।कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों को पौधे वितरित कर और पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प दिलाकर किया गया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *