बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में नवनियुक्त अधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया ।

लखनऊ: चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रधान महासचिव की उपस्थिति में बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ में नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी एवं नवनियुक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवाशीष शुक्ला का पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। प्रधान महासचिव ने कहा कि “चिकित्सालय सुचारु एवं प्रभावी रूप से संचालित करने हेतु सभी कार्मिकों, चिकित्सकों एवं अधिकारियों को साथ लेकर चलना अत्यंत आवश्यक है। सामूहिक सहयोग और समन्वय से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में और अधिक सुधार संभव है।” इस अवसर पर कपिल वर्मा अध्यक्ष,सुनील कुमार कोषाध्यक्ष भी उपस्थित रहे । आपसी समर्पण, सौहार्द और स्वास्थ्य सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का परिचायक रहा।

मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं: आर.के. चतुर्वेदी

-बलरामपुर अस्पताल में रक्तदान शिविर

लखनऊ, 1 अगस्त 2025। ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम द्वारा आज बलरामपुर अस्पताल लखनऊ में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


रक्त दान शिविर में मदरसा नदवा तुल उलेमा लखनऊ के 50 छात्रों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आर. के. चतुर्वेदी (आई.जी) ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी इंसान की फ़िक्र करना और उस के सुख-दुख में काम आना यह पुण्य का काम है। हमारे देश में हर साल न जाने कितने ही लोग, सिर्फ समय पर रक्त न मिल पाने की वजह से अपनी जा गवां बैठते हैं।
उन्होंने कहा कि दुनिया के हर धर्म में सबसे बड़ा मानवता का धर्म है और ये संस्था सही मायने में इस कहावत को चरितार्थ कर रही है। इस अवसर पर सैय्यद अब्दुल अली हसनी नदवी ने कहा कि छात्रों ने रक्त दान कर मानवता के प्रति एक सच्ची मिसाल कायम की है। हमें लोगों को रक्त दान के प्रति ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
शिविर के दौरान अस्पताल के चिकित्सकों और पत्रकारों को मानवता के हित में उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। संस्था के कोऑर्डिनेटर शफीक चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डायरेक्टर बलरामपुर अस्पताल, पूर्व डायरेक्टर बलरामपुर अस्पताल डॉ. राजीव लोचन, ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. हरिनाम विनोद सहित अस्पताल के कर्मचारी और संस्था के सदस्य मौजूद थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *