बम्पर कमाई, अब प्री वेडिंग शूट से होगी रुपयों की बरसात यूपी में ग्राम पंचायतों की

आगरा में रुकनता ग्राम प्रधान ने दिया था ये प्रपोजल: आगरा के जिला पंचायतीराज अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि, रुकनता के ग्राम प्रधान ने सूर सरोवर स्थित कीठम झील में प्री वेडिंग का प्रपोजल लेकर आए थे. जिसे हमने आगे शेयर किया था. लेकिन, अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है. कार्यशाला से हमने बहुत सीखा है. इसमें विभागीय अधिकारी और मंत्री से विचार विमर्श करके आगरा में भी ये शुरू करेंगे. आगरा की बात करें, तो प्री वेडिंग के हिसाब से बहुत अच्छा जिला है. यहां पर जहां ताजमहल है तो देहात की बात करें तो बाह, बटेश्वर, पिनाहट, रुनकता, फतेहपुर सीकरी समेत अन्य जगह हैं. इनमें जो ग्राम पंचायत के क्षेत्र में आते हैं. हम विभागीय अधिकारी और मंत्री से मिलकर आगरा में इसे शुरू करेंगे.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *