फैशन शो का रहा जलवा हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ । कानपुर रोड एलडीए कालोनी के स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की नवीं सांस्कृतिक संध्या पर आयोजक अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने द्वीप प्रज्जवल्लन कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया गया। मिस्टर एंड मिस टीन 2024 प्रतियोगिता का आयोजन महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर किया गया। इस प्रतियोगिता में 14 लड़के एवं 11 लड़कियों ने प्रतिभाग लिया कुल 25 प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। चीफ़ जूरी- उज्जवल सोनी एवम जूरी – शानू मिर्ज़ा ,आयूब खान,वंशिका निषाद रही।
स्पेशल वॉक नीलम मसीह द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक विजय ठाकुर, सह संयोजक शशांक प्रकाश, सह निर्देशक अभय यादव एवं टीम समन्वयक मिस मोना के द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें चीफ गेस्ट के रूप में गुंजन वर्मा एवं अरुण प्रताप सिंह व स्पेशल गेस्ट सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर विभांशु मिश्रा रहें।सांस्कृतिक संध्या में गायक कृष्ण सिंह धपोला ने ये राते ये मौसम… गाकर मनमोहक प्रस्तुति दी। मोहसिन अहमद ,शिक्षा शर्मा ,प्रद्युम्न यादव, अनुराग,किट्टू
और ईशान प्रकाश ने बॉलीवुड गाने पर सोलो डांस कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक संध्या के मंच पर फैशन शो का रहा जलवा। फैशन शो में एक से बढ़कर एक रैम वॉक हुऐ। शो स्टॉपर क्रिया त्रिपाठी थी जो मिस भारत 2024 है। इस दौरान महोत्सव समिति के रणवीर सिंह ,विनय दुबे, हेमू चौरसिया आदि उपस्थित रहे । महोत्सव के रंगमंच का संचालन प्रदीप शुक्ला व मनीष पंडित ने किया ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *