प्रेस विज्ञप्ति;राष्ट्रीय प्रबन्ध कार्यकारिणी में 11 सूत्रीय एजेण्डे पर मंथन

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ

लखनऊ 8 मार्च। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के निर्धारित एजेण्डे पर प्रेस क्लब सभागार लखनऊ में संगठन के त्रैवार्षिक आय-व्यय के साथ संगठनात्मक चुनाव पर पदाधिकारियों के साथ वार्ता के बाद नोएडा से फोनरवा चेयरमैन रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठॉ एनपी सिंह को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया एवं पर्यवेक्षक के रूप में वीरांगना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती नीतू सिंह के नाम पर सहमति बनी। संगठनात्मक चुनाव 21, 22 जून को आयोजित होगे। इस सम्बन्ध में 20 जून से नामांकन पत्र का प्रारूप सम्बन्धित पदों के लिए सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महेन्द्र सिंह की उपस्थिति में निर्वाचन अधिकारी की देख-रेख में सदस्यता शुल्क के साथ जमा करना होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुँ हरिवंश सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक क्षेत्र में क्षत्रियों के सामने बहुत चुनौतियाँ हैं। क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन होना बहुत जरूरी है। सनातन बोर्ड भी बने, हम उसका समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि ट्रस्ट में एक क्षत्रिय को नामित किया जाये। संगठन के देशव्यापी अभियान पर खुशी जाहिर करते हुए संगठनात्मक चुनाव की घोषणा के साथ कुँ हरिवंश सिंह ने कहा कि बिना भेदभाव के कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ बेहतर तालमेल रहा है। लखनऊ में महाराणा प्रताप भवन, शोध संस्थान संग्रहालय बनाने का सपना अधूरा है, क्योंकि सरकार ने अभी तक प्रस्ताव पर सहमति जताने के बाद सरकारी दर पर 5 एकड़ भूमि उपलब्ध नहीं करायी है। इस अवसर पर 11 प्रस्तावों पर सहमति के साथ संगठन के त्रैवार्षिक आय-व्यय के साथ यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिसकी निष्ठा, उसकी बढ़ेगी प्रतिष्ठा । वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री श्री राघवेन्द्र सिंह “राजू” ने कहा कि देश भर में खाड़ी से पहाड़ी तक एकता, एकजुटता अभियान सफल रहा है। स्थानीय स्तर पर सैकड़ों संगठनों को सम्बद्धता प्रदान करते हुए सदस्यता अभियान पर भी ध्यान दिया गया। उप्र के 48 लाख क्षत्रिय परिवार चाहता है कि लखनऊ में महाराणा प्रताप भवन शोध संस्थान बने। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रशंसा कर कहा कि उन्होंने वर्ष 2004 में ही कार्यालय हेतु दैनिक जागरण चौराहे पर संगठन के संचालन हेतु भवन दिया, यह संगठन के लिए गर्व की बात है। आगामी चुनाव में व्यापक फेरबदल के साथ खासतौर पर ऐसे लोगों को ही संगठनात्मक समर्थन मिले, जो वास्तव में संगठन व समाज को सर्वोपरि मानते हैं। चुनाव में कार्यक्रम प्रभारी व सदस्यता अभियान प्रभारी श्री सुखवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि ऐसे लोग चुनाव नहीं लड़ पायेंगे जिनकी नियमित सदस्यता नहीं है। कार्यक्रम संयोजक श्री भुवनेश्वर सिंह ने कहा कि खुला निर्वाचन पारदर्शिता से हो, सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। बहुत सारे प्रदेश अध्यक्ष जिलों में दौरा तक नहीं किये। ऐसे पदाधिकारियों को भी चिन्हित किया जाये जो सिर्फ विजिटिंग कार्ड तक ही सीमित हैं। संगठन में जिम्मेदार लोगों को ही जिम्मेदारी का निर्वहन दिया जाना चाहिए। नामांकन पत्र सदस्यता शुल्क दिखाने पर ही जमा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि देश भर में राजनैतिक पार्टियाँ क्षत्रियों को हाशिये पर रखे हुए हैं इसलिए सामूहिक एकता जरूरत है। इस अवसर पर अवध प्रदेश अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह परमार व कार्यालय प्रभारी श्री वीरपाल सिंह भदौरिया ने कुँ० हरिवंश सिंह जी को सम्मानित करते हुए कहा कि सड़क से संसद तक उन्होंने क्षत्रियों की आवास को बुलन्द किया है। प्रदेश महामंत्री अवध आलोक सिंह ने कहा कि अच्छा प्रयास है कि संगठनात्मक चुनाव की तैयारियों के लिए लम्बा समय दिया गया है। इस अवसर पर विभिन्न प्रदेश अध्यक्षों ने अपनी आख्या प्रस्तुत की एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के तमाम पदाधिकारियों ने अपनी संगठनात्मक भूमिका को सदन में रखा। 09 मार्च को पूर्वांचल महाकुम्भ रसड़ा, बलिया में आयोजित है, जिसमें कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह व उद्घाटनकर्ता के मुख्य अतिथि के रूप में दयाशंकर सिंह, परिवहन मंत्री की खास मौजूदगी होगी। अन्य कोई विषय न होने पर आगामी तिथि तक बैठक समापन की घोषणा राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *