(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ,आज दिनांक 8 मार्च 2025, को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीस एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट और शराबबंदी संघर्ष समिति द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अपने राष्ट्रीय कार्यालय 114 इंसाफ नगर, इंदिरा नगर लखनऊ मै”सशक्त महिलाएँ, सशक्त विश्व!”समान अधिकार, समान अवसर, समान भविष्य!” थीम पर एक वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें शहर की जानी मानी शख्सियतो ने शिरकत की l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती निखत खान पूर्व अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर द्वारा की गई l कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई जिसमें महिला सशक्तिकरण तथा समान अधिकार विशेष रहेl शराबबंदी संघर्ष समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुर्तजा अली जी ने अपनी वार्ता में महिलाओं के विकास के लिए हर तरह का समर्थन देने की बात कहीl इस कार्यक्रम का आयोजन शराब बंदी संघर्ष समिती की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष हलीमा अज़ीम के द्वारा किया गाय । कार्यक्रम में श्री खालिद इस्लाम, हलीमा अजीम, श्रीमती प्रियंका गुप्ता ( इंडियन नेशनल कांग्रेस), श्रीमती प्रमिला मिश्रा ( एडवोकेट हाई कोर्ट), श्री राजकुमार जी ( नेशनल यूथ पार्टी), श्री आतिफ खान, श्री जावेद अली, सनी कपूर ( पत्रकार) तथा श्रीमती मधु ( एडवोकेट हाई कोर्ट) मुख्य तौर पर उपस्थित रहे |
