(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
गोविन्द कुमार प्रजापति
उत्तर प्रदेश के लखनऊ जनपद में प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन संस्था के अंतर्गत श्रीमती नुजहत मलिक के नेतृत्व और मार्गदर्शन में बच्चों की शिक्षा विकास और उनके स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है । इसी के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहयोग कार्यक्रम का भी संचालन किया जा रहा है । ये कार्यक्रम लखनऊ जनपद की 3 परियोजना और 9 सेक्टर में संचालित है। जिसका संचालन श्रीमती निगार जहां और उनकी आंगनवाड़ी टीम के द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में लखनऊ जनपद की 2 परियोजना और 5 सेक्टर में 1 माह के लिए एक पायलेट कक्षा का शुभ आरंभ दिनांक 10/02/2025 सोमवार से किया गया है। इन कक्षाओं में कक्षा अभ्यास आगनवाड़ी केंद्र में जाकर प्रोग्राम कॉर्डिनेटर श्रीमती निगार जहां भिटौली सेक्टर के रायपुर आंगनवाड़ी केंद्र में करेंगी, एनेबल प्रोग्राम कॉर्डिनेटर श्री अमित सिंह सेक्टर फैजुल्लागंज 2 के भीरमपुर में , सिटी हेड श्रीमती मुसर्रत परवीन सेक्टर साअदत गंज के गुलाब नगर केंद्र , ट्रेनर मॉनिटर श्रीमती रूमी पारा सेक्टर के केंद्र डॉक्टर खेड़ा,ट्रेनर मॉनिटर श्रीमती फ़हमीदा बनो सेक्टर जलालपुर के केंद्र जलालपुर प्रथम में इस कक्षा अभ्यास को करेंगी। केंद्र में कक्षा अभ्यास के पश्चात उसी समुदाय में संचालित माता समूह से भी प्रतिदिन भ्रमण किया जाएगा। इस पायलेट कक्षा संचालन का उद्देश्य पिछले कुछ वर्षों में शैक्षिक नीतियों और सरकारी दस्तावेजों के माध्यम से प्रारंभिक अवस्था वाली शिक्षा (3 से 6 वर्ष) के क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं जिसमें समावेशन के दृष्टिकोण को एकत्रित किया गया है इसलिए प्रथम के अंतर्गत एक शहरी आंगनबाड़ी मॉडल विकसित करना आवश्यक है। इसमें जेंडर संवेदनशीलता और कक्षा व समुदाय में दिव्यांग और गैर दिव्यांग बच्चों के साथ काम करने की दृष्टि भी शामिल है। जेंडर और दिव्यांगता के दृष्टिकोण से सामग्री और शिक्षण पद्धतियों का उपयोग करके समावेशी कक्षा तैयार करना मॉडल को लागू करने में आने वाली सामान चुनौतियों को पहचान करना और उन्हें समझना ECE में समावेशी शिक्षा का निर्देश, शिक्षा में समावेश का अर्थ है यह सुनिश्चित करना कि सभी बच्चें, उनकी आ योग्यताओं या अक्षमताओं की परवाह किए बिना , गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच पाएं। और सीखने की प्रक्रिया में पूरी तरह से भाग ले सके ।अभ्यास कक्षाओं के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित बच्चों की माता को भी शामिल किया गया है मदर्स ग्रुप हमारे इस कार्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि माताएं अपने बच्चों के सामाजिक कारण और विकास में प्रमुख भूमिका निभाती हैं ।
