प्रगति विचारधारा फाउंडेशन द्वारा किया गया वृक्षारोपण

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ। एक पौधा मां के नाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 37 करोड़ पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत आज प्रगति विचारधारा फाउंडेशन द्वारा आशियाना के सेक्टर जी पार्क समेत लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 200 से अधिक पौधे लगाए गए। संस्था की अध्यक्ष नेहा खरे ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे 37 करोड़ पौधे लगाए जाने के अभियान के तहत आज आशियाना के विभिन्न पार्कों समेत मानसरोवर व अन्य कई जगह पर संस्था के सदस्यों द्वारा 200 से अधिक पौधे लगाए गए जिनमे फल फूल और छायादार पौधे शामिल थे। नेहा खरे ने कहा कि हमें हर एक शुभ दिन एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसका तब तक ख्याल रखना चाहिए जब तक वह एक वृक्ष न बन जाए। दिव्यांग प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र भाजपा के संयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि शहरों के विकासकरण के तहत पेड़ों की बहुत कटाई हुई लेकिन हमें जहां सही जगह उपलब्ध मिले एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा और जलवायु मिल सके। पौधारोपण कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों में मनोरमा विजेता वैष्णवी पांडे रेखा विश्वकर्मा रीतू सरिता कंचन मिश्रा हुआ विधि खरे शामिल हुई

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *