(एन.आई.टी. ब्यूरो) संत कबीर नगर
संत कबीर नगर 20 नवंबर 2024 सेमरियावा में विकासखंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख मशहूर आलम की शिकायती पत्र जिसमें वर्तमान प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायत में बेंच वी सोलर लाइट लगाने के नाम पर करोड़ों रुपए का भुगतान फर्जी तरीके से करने का आरोप लगाया गया है मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा जांच टीम का गठन करते हुए 21 नवंबर तक जांच आख्या प्रस्तुत करने के लिए दिए आदेश, बताते चलें कि सेमरियावा में विकासखंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख मशहूर आलम चौधरी द्वारा जिला अधिकारी महोदय को पत्र के माध्यम से बताया गया कि वर्तमान प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत के सदस्यों को ग्राम पंचायत में बेंच और सोलर लाइट लगवाने के नाम पर फर्जी तरीके से टेंडर करवा कर करोड़ों रुपए का भुगतान करने की साजिश रची जा रही है जबकि क्षेत्र पंचायत सदस्यों की अभी तक कोई बैठक भी नहीं हो पाई ना ही शासकीय स्तर पर किसी को कोई जानकारी नहीं हो पाई जब बैठक ही नहीं हुई तो इतने लंबे कार्य का संपादन खंड विकास अधिकारी तथा ब्लॉक कर्मचारी की मिलीभगत से वर्तमान प्रमुख को लाभ पहुंचाया जा रहा है ऐसे में जिला अधिकारी महोदय से इस अनुरोध के साथ के उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ करवाई करने की कृपा करें, उक्त प्रकरण को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तोमर द्वारा गंभीरता से लिया गया और तत्काल तीन सदस्य टीम नामित करके जांच करते हुए अबिलंब आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए आदेश दिया गया,I