पुलिस की क्रूरता का शिकार हुए मोहित पांडेय के परिवार से मिले सीएम योगी, मिला आर्थिक मदद के साथ सख्त कार्रवाई का भरोसा।

राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में पुलिस लॉकअप में कारोबारी 30 वर्षीय मोहित पांडेय की मौत का मामला गरमाया हुआ है।

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ, राजधानी लखनऊ के चिनहट थाने में पुलिस लॉकअप में कारोबारी 30 वर्षीय मोहित पांडेय की मौत का मामला गरमाया हुआ है। सोमवार को मोहित परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। पीड़ित परिवार ने सीएम से अपना दर्द बयां किया। सीएम ने पीड़ित परिवार को दस लाख रुपये, आवास, बच्चों की निःशुल्क शिक्षा व शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का निर्देश दिया। सीएम ने पीड़ित परिवारीजनों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। किसी भी सूरत में दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। मुलाकात के दौरान परिवार के साथ बीकेटी भाजपा विधायक योगेश शुक्ला और सभासद शैलेंद्र वर्मा भी मौजूद रहे। सोमवार को सीएम योगी से मुलाकात के उपरांत कारोबारी मोहित पांडेय के परिजन संतुष्ट दिखे।मोहित की मां तपेश्वरी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से मिलकर हम संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। इस मामले में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं होगी। जांच के उपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। मृतक मोहित की पत्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री की से मुलाक़ात हुई, उन पर भरोसा है। अभी तक जो कार्रवाई हुई है उससे संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने आर्थिक मदद और बच्चों की पढ़ाई का भी आश्वासन दिया है।साथ ही सख्त कार्रवाई का भी भरोसा दिया है। बता दें कि पूरा मामला आदेश और मोहित के झगड़े से शुरू हुआ था। आदेश मोहित का कर्मचारी था,जो माल ले जाता था। पूरा मामला महज छह सौ रुपये के लिए हुआ था,जिसको लेकर दोनों में मारपीट हुई और आदेश ने पुलिस बुलाई। मोहित को पुलिस पकड़कर थाने ले गई।भाई शोभाराम छुड़ाने पहुंचा तो उसे भी लाकअप में बंद कर दिया। शोभाराम ने बताया कि रात में पुलिस ने मोहित और उनकी पिटाई की,जिससे मोहित की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार सुबह 15 घंटे में से कुछ मिनट का सीसी फुटेज जारी किया, जिसमें मोहित कोतवाली के बाहर से अंदर आते दिखता है। दूसरे में मोहित लॉकअप के अंदर दिख रहा है। इन्हीं में से एक वीडियो में मोहित पीठ का दर्द बताते हुए तड़पने लगता है। साथ में बंद भाई शोभाराम और अन्य लोगों ने मदद के लिए गुहार लगाई। उसकी पीठ को रगड़ते भी दिखे उसके बाद क्या हुआ। वह पुलिस की जांच में सामने आएगा। इस घटना पर विपक्षी दलों ने नाराजगी जताई है।समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस कस्टडी शब्द को टॉर्चर हाउस में बदल दिया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने राज्य में ऐसा जंगल राज स्थापित कर दिया है जहां पुलिस क्रूरता का पर्याय बन गई है।बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने इस घटना को निंदनीय बताया और कहा कि सरकार को पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए। कारोबारी मोहित के मामले में पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण भले ही स्पष्ट नहीं है,लेकिन उसके शरीर पर 4 चोटें बताई गई हैं।मोहित के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर के पास, हाथ, कमर पर चार चोटों का भी जिक्र किया गया है।पुलिस का कहना है कि कारोबारी मोहित की साथी आदेश से मारपीट हुई थी।चोट के निशान उसी के हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *