पुलिस का कुर्की अभियान, दो अलग अलग जगह कार्रवाई से अपराध तंत्र में खाकी का खौफ

(एन.आई.टी. ब्यूरो) मऊ, पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में कुर्की की कार्रवाई कर संदेश देने का प्रयास किया कि अपराध और अपराधी की अब खैर नहीं है। काका गिरोह के सक्रिय सदस्य भैरव सिंह की दो करोड़ 27 लाख 72 हजार 800 रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया इसके साथ ही मुख्तार गिरोह के सदस्य अफजाल के करीबियों की करीब 39 लाख 20 हजार रूपये कीमत के मकान को भी कुर्क किया गया। कुर्की की इस कार्रवाई से अपराधियों में पुलिस की हनक बढ़ती हुई दिखाई दी।डीएम के आदेश और एसपी के निर्देश पर सोमवार को जनपद की दो थानों की पुलिस की मौजूदगी में सीओ सीटी अंजनी कुमार पांडेय और सदर तहसीलदार उमेश सिंह ने हलधरपुर थाना के पहसा बाजार में बड़ी कार्रवाई किया। पुलिस ने रमेश सिंह काका गिरोह आईआर 212 के सक्रिय सदस्य भैरव सिंह की दो करोड़ 27 लाख 72 हजार 800 रुपये की संपति को कुर्क किया। पुलिस के मुताबिक भैरव सिंह ने अवैध तरीके से अर्जित धन से मकान का निर्माण अपने माता- पिता के नाम से कराया था। सरायलखंसी थाना के कैथवली गांव निवासी माफिया रमेश सिंह काका अपने अवैध काम के लिए आईआर 212 गैंग का संचालन करता है। उसी गैंग का सक्रिय सदस्य हलधरपुर थाना के राजनपुर पहसा निवासी भैरव सिंह है। उसने अपराध जगत से अर्जित धन से वर्ष 2024 में मौजा मोहिउद्दीनपुर परगना भदांव तहसील सदर में स्थित गाटा संख्या 574 कुल रकबा 60.76 वर्गमीटर पर निर्मित दो मंजिला मकान अपनी माता अधरेषा सिंह व अपने पिता दिनेश सिंह के नाम क्रय किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *