(एन.आई.टी. ब्यूरो) बस्ती
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन द्वारा रात्रि को थाना कलवारी व थाना नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय आदि का भ्रमण किया गया । थाने पर अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्यवाही रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया तथा हाल में हुए घटनाओं के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना परिसर में उपस्थित सभी पुलिस अधीकारी/कर्मचारीगण को सख्त हिदायत दिया कि उनसे अपेक्षित समस्त कार्यवाहियों का निर्वहन पूर्ण व सही तरीके से करें। बीट आरक्षी/मुख्यआरक्षी गण को अपने अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील रहकर वहां के संभ्रांत लोगों से नियमित संपर्क में रहे क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों तथा आम जन के शिकायतों का विधि के अनुसार समय से निस्तारण करें।

बस्ती। नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने कहा है कि पीड़ितों को न्याय दिलाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। पुलिस का प्रयास रहेगा कि पीड़ित को एक ही बार में न्याय मिल जाए।
आज पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता है। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश देते हुए उनसे कहा गया है कि पीड़ितों की समस्या को सुनकर प्राथमिकता से उसका निस्तारण कराया जाय। पुलिस का प्रयास यह रहे कि एक ही बार में पीड़ित को न्याय मिल सके। बार-बार उसे अधिकारियों के आफिस का चक्कर न काटना पड़े।

उन्होंने कहा कि जनपद में अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही किया जायेगा। मादक पदार्थ के जो तस्कर गिरफ्तार होंगे उनसे पूछताछ करके उनकेे सरगना के विरूद्ध कार्यवाही किया जायेगा। बस्ती-गोरखपुर, बस्ती -डुमरियागंज, बस्ती- अम्बेडकरनगर सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर पुलिस पूरी तरह से रात्रि में भी सक्रिय रहेगी।
