(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ। लखनऊ शहर के सीतापुर मार्ग पर भरत नगर मोहल्ले में पानी की टंकी के पास शनिवार को पंचमुखी हनुमानजी, श्रीगणेश व शनिदेव जी की मूर्ति की स्थापना वरिष्ठ सेवक पी नारायन नंद , अजय सिंह, विनोद तिवारी उर्फ पप्पू, राम चेतन, सेवक दास, विनीत कुमार शुक्ला सपरिवार एवं संजय जायसवाल व स्थानीय लोगो के सहयोग से की गई। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें देर रात्रि तक भंडारे का प्रसाद भक्तों ने ग्रहण किया।
पिपलेश्वर महादेव मंदिर की स्थापना दिवस पर हुआ भंडाराफ़ोटो भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते भक्त गण
