नवयुग में हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ। शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान के
अंतर्गत नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर लखनऊ के बीo एडo विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में तिरंगा थीम पर एक पेपर क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोo मंजुला उपाध्याय के संरक्षण में आयोजित की गई। छात्राओं ने इसमें बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। देश- प्रेम की भावना को छात्राओं ने अपने हुनर के द्वारा वॉल हैंगिंग, पेन स्टैंड, पेपर क्राफ्ट ,फ्लॉवर्स आदि रचनाओं के द्वारा बहुत शानदार तरीके से अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में राजनीति शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉo गीताली रस्तोगी एवं अर्थशास्त्र विभाग की प्रवक्ता डॉo अंजुला कुमारी उपस्थिति रही।

प्रतियोगिता का निर्णय है-

  1. निकिता सिंह – बीo एo प्रथम सेमेस्टर -प्रथम पुरस्कार
  2. दीक्षा वर्मा- बीo एडo-द्वितीय सेमेस्टर- द्वितीय पुरस्कार
  3. रागिनी कनौजिया -बीo एडoतृतीय सेमेस्टर- तृतीयपुरस्कार
    1. नैंसी बाजपेई बी एड – तृतीय सेमेस्टर- सांत्वना पुरस्कार
  4. हिमानी चौहान – बी एड-तृतीय सेमेस्टर – सांत्वना पुरस्कार

इस अवसर पर बी एड विभाग की समस्त प्रवक्ता प्रोo राशीदा खातून, प्रोo निशी गुप्ता, प्रोo सरिता कनौजिया एवं राष्ट्रीय योजना के चारों कार्यक्रम अधिकारी दीक्षा, डॉo श्वेता उपाध्याय, डॉo मनीषा बडोनिया, डॉo चंदन मौर्या एवं स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहीं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *