दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट डांस चौंपियनशिप का हुआ समापन

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय डांस स्पोर्टस चौम्पियनशिप-24 का समापन 23 दिसंबर को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि रहे मानसिंह गोयल ग्रुप के चेयरमैन श्री सर्वेश गोयल कार्यक्रम की अध्यक्षता की पद्मश्री डॉ विद्या बिंदु सिंह और पूर्व खेल निदेशक भारतीय खेल प्राधिकरण श्रीमती रचना गोविल जी इसी के साथ विशिष्ठ अतिथि रही प्रोफेसर नीतू सिंह प्रांत अध्यक्ष (ए.वि.बू.पी.) रेडियो मिर्ची के श्री प्रमिल द्विवेदी मीडिया एक्सपर्ट श्रीमती कस्तूरी सिंह महासचिव सूत्र और अभिषेक ग्रुप के चेयरमैन अभिषेक तिवारी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम के समापन में सोलो परफॉरमेंस गोल्ड लाया है गार्गी द्विवेदी, मोहलाक्षिका सिंह, गौरवी बंसल, सीमा दूबे झाँवी, आनंद, शिवा वर्मा, मनीष त्रिपाठी, रिया मौर्य, अदिति, आनंद, रीता जोशी, डॉ नीरू मित्तल, सामवी राइ, सोहेल खान, आराध्य पांडेय, ग्रुप डांस में गोल्ड मेडल पाया है हनुमान चालीसा पे प्रस्तुति देने वाले दीपाली आर्यश ऋषभ अन्नुपमा ईशान कंचन पारी इसी के साथ अंडर 45 ऐज में ग्रुप डांस गोल्ड लाया है। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर श्रीमती रचना गोविल जीए व केबी पंत सीईओ एवं सदन यादव अध्यक्ष और बड़ी तादात में प्रभागी, आयोजक उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *