देश सुरक्षित तो धर्म भी सुरक्षित…’, वाराणसी में बोले CM योगी; देशहित में

(एन.आई.टी. ब्यूरो), वाराणसी

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी दौरे के अंतिम दिन शनिवार सुबह 10 बजे उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर के विहंगम योग संत समाज के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संतों से मुलाकात की और मंच से सभा को संबोधित भी किया। उन्होंने मंच से देश के हित में संत सदाफल देव के आध्यात्मिक योगदान को याद किया। कहा कि हमारा देश सुरक्षित रहेगा तो धर्म और हम भी सुरक्षित रहेंगे। कुंभ के आयोजन और राम मंदिर के निर्माण से लेकर काशी के विकास और धर्म आध्यात्म के विकास में सरकार के प्रयासों को भी रेखांकित किया। स्वर्वेद महामंदिर के आयोजन में शामिल होने के बाद वह पिंडरा में नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे। समाजसेवी व पिंडरा के पूर्व प्रधान विभूति नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएंगे दौरे के पहले दिन सर्किट हाउस में की थी मीटिंग इससे पहले शुक्रवार को काशी आए मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस सभागार में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ विकास कार्य व कानून-व्यवस्था की बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि विभागीय अधिकारी प्रतिदिन एक घंटे जनशिकायतों का निस्तारण जरूर करें। अभियान चलाकर राजस्व वाद, वरासत, भूमि पैमाइश, बंटवारे इत्यादि के मामले तेजी से निपटाएं। अन्यथा अगली समीक्षा में जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।मामलों को लंबित ना रखने के सीएम ने दिए निर्देश अनावश्यक मामलों को लंबित न करें। मेरिट के आधार पर राजस्व वादों को प्रतिदिन निपटाया जाए। विकास प्राधिकरण अनावश्यक किसी नक्शे मामले पेंडिंग न रखे। आइजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन पर और अच्छे से कार्य करते हुए से गंभीरता से देखें। सीएम ने गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी में निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर पूरा कराने का संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए। परियोजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शुरुआत में तय गाइडलाइन अनुसार कार्य कराते हुए प्रगति, समय व गुणवत्ता सुनिश्चित करें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *