दीपोत्सव व अन्य त्योहारों में उत्कृष्ट परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु बैठक में आरटीओ अयोध्या ने दिये निर्देश

(एन.आई.टी. ब्यूरो), अयोध्या

अयोध्या , माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय परिवहन मंत्री महोदय के निर्देशों के क्रम में आगामी त्योहारों व अयोध्या में संपन्न होने वाले दीपोत्सव जिसमें देश विदेश से लाखों श्रद्धालुओं, अति-विशिष्ट विभूतियों एवं पर्यटकों के आना संभावित है, के दृष्टिगत उत्कृष्ट परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आरटीओ प्रशासन सुश्री ऋतु सिंह ने मण्डल के पाँचों जनपदों- अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर, अमेठी व बाराबंकी के एआरटीओ प्रशासन प्रवर्तन एवं यात्रीकर अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक में सर्वोच्च प्राथमिकता पर सभी कामर्शिएल वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा, पीयूसी, टैक्स आदि प्रपत्रों को अद्यतन वैध करवाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश अधीनस्थों को आरटीओ ने दिये। उन्होनें नोटिस, सोशल मीडिया व अखबारों आदि के माध्यम से इस संबंध में जागरूकता एवं संबंधित को सूचित करने को कहा और साथ ही प्रभावी चेकिंग की जाय ताकि एक भी अनफिट गाड़ी सड़क पर संचालित न होने पायें। ट्रांसपोटर्स के साथ बैठकें कर बताय जाय कि यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार और अधिक किराया न लिया जाय, माल गाड़ी में यात्री न ढोये जाय। साथ ही आँकलन कर लिया जाय कि अयोध्या जनपद में अन्य शहरों से कितने यात्रीगण बसों, गाड़ियों से आएंगें एवं तदानुसार सुव्यवस्थित यातायात हेतु पुलिस विभाग का सहयोग करें।
आरटीओ द्वारा संभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अक्टूबर माह के अवशेष दिनों में युद्ध स्तर पर मल्टीफोकस कार्यवाही करते हुये राजस्व की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें एवं बकाया, बिना परमिट या परमिट समाप्त वाहनों, निजी वाहनों के व्यावसायिक प्रयोग सरेण्डर वाहनो के सत्यापन आदि पर कड़ी प्रवर्तन कार्यवाही करें एवं साप्ताहिक सूचना उपलब्ध करायें। कार्यालय में पारदर्शिता स्थापित करने और कार्यालय के बाहर दुकानों की जाँच जिला प्रशासन से अनुरोध कर करवाने के निर्देश भी दिये गये।
आयुक्त महोदय अयोध्या मण्डल के निर्देशों के क्रम में शत-प्रतिशत स्कूली वाहनों की फिटनेस की जाँच कर ली जाय व स्कूल परमिट हेतु मानक पूर्ण होने के साथ ही उ०प्र० मोटरयान नियमावली एवं शिक्षा के व्यावसायीकरण में गठित मा० विधान परिषद द्वारा दिये गये निर्देश में विहित व्यवस्था पूर्ण करने वाले शैक्षणिक संस्थानों के वाहनों के स्कूल परमिट हेतु संस्तुति प्रेषित करें और अनाधिकृत संचालन परमिट शर्तों के उल्लंघन में भी कार्यवाही की जाय। निर्देश दिये कि शिक्षा विभाग के साथ समन्वय कर स्कूली वाहनों से संबंधित सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन करायें।
बैठक में आरटीओ प्रशासन अयोध्या ऋतु सिंह, एआरटीओ अमेठी श्री महेन्द्र बाबू, श्रीमती अंकिता शुक्ला, श्री आर.पी. सिंह, श्री सत्येन्द्र यादव, सुश्री अल्का शुक्ला, पीटीओ श्री शैलेन्द्र तिवारी व श्री दिनेश रावत उपस्थित रहें।

(ऋतु सिंह)
सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), अयोध्या

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *