दीपावली पर समूह के बनाए दियों से जगमगाएंगे गांव शहर (NIT News – 25 October 2024)

स्वयं सहायता समूह के उत्पादों से ग्रामीण बाजारों में आई रौनक

एन.आई.टी. ब्यूरो लखनऊ : दीपावली पर समूह के बनाए दियों से जगमगाएंगे गांव शहर स्वयं सहायता समूह के उत्पादों से ग्रामीण बाजारों में आई रौनक समूह द्वारा बनाए जा रहे गिफ्ट हैंपर के लिए ग्रामीण उपभोक्ताओं में बड़ी दिलचस्पी उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व व निर्देशन में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित हो रहे स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा दीपावली के पावन अवसर पर बनाए जा रहे उत्पादों को लेकर ग्रामीण एवं शहरी बाजारों में एक अलग तरह की रौनक एवं मांग बढ़ती हुई दिख रही है। आजीविका मिशन की मिशन निदेशक दीपा रंजन ने बताया कि हजारों समूह सदस्यों द्वारा तैयार किया जा रहे बाजार की मांग के अनुसार डिजाइनर दिए एवं मोमबत्तियों के साथ त्योहार से संबंधित विभिन्न तरह के उत्पाद तैयार जा रहे हैं। शहरों के तर्ज पर समूह के बने उत्पादों के अलग-अलग तरह के गिफ्ट हैंपर तैयार कराए जा रहे हैं, जिनकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है। बताया कि समूह के उत्पादों को संग्रहित करके एक कॉफी टेबल बुक भी तैयार की गई है, जिससे समूह सदस्यों के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके, साथ ही साथ सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी उनके उत्पादों को बिक्री हेतु पंजीकृत कराया गया है। मिशन निदेशक ने बताया कि भारी संख्या में समूहों द्वारा गाय के गोबर से एवं पंचगव से गणेश लक्ष्मी की मूर्ति एवं दिए तैयार किया जा रहे हैं, जो कि पूरी तरह से इको फ्रेंडली है और देखने में उतने ही खूबसूरत भी। श्रीमती दीपा रंजन ने बताया शीघ्र ही सभी जनपदों को निर्देशित किया जा रहा है कि समूह सदस्यों के उत्पादों की बिक्री हेतु सभी बाजारों में उचित स्थान दिला करके उनकी बिक्री को अधिक से अधिक बढ़ाया जाने का प्रयास किया जाए, साथ ही साथ समस्त जनपदों एवं ब्लॉक कार्यालय में विशेष रूप से समूह सदस्यों द्वारा उत्पादित हो रहे उत्पादों का स्टॉल लगाया जाए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *