तहरी भोज के साथ महिलाओं को दी सिलाई मशीन

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ। रामभक्त मणिकुण्डल महाराज की जयंती राजधानी में धूमधाम से मनाई गई। सोमवार को लक्ष्मण टीले के निकट स्थित अहिमर्दन पातालपुरी मन्दिर परिसर में इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन और अखिल भारतवर्षीय अयोध्यावासी वैश्य महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष और लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने प्रभु राम सहित मणिकुण्डल के चित्र पर पुष्पांजलि से किया। इस अवसर पर तहरी भोज के साथ ही महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गई। विधायक डा. नीरज बोरा महाराजा मणिकुंडल को त्रेताकालीन आदर्श महापुरुष बताते हुए उन्हें धर्मनिष्ठ, रामभक्त और वैश्य समाज का गौरव बताया। फेडरेशन के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डा. अजय गुप्ता ने कहा कि अयोध्या के नगर सेठ मणिकौशल के पुत्र मणिकुण्डल राम वनगमन के समय अयोध्यावासियों के साथ गये थे। एक दिन रामजी के चुपचाप चले जाने पर प्रातः अधिकांश अयोध्यावासी दुखी होकर अयोध्या लौट आये किन्तु मणिकुण्डल जी ने जहां राम तहां अवध है, नही अवध बिनु राम कहते हुए राम जी को ढूंढने का संकल्प लिया। वन प्रान्तर ढूंढ़ते हुए पूरे देश में निवास करने लगे। कालान्तर में वे महापुर के राजा बने और अयोध्यावासी वैश्य समुदाय के पूर्वज के रूप में पूजनीय हैं। इण्टरनेशनल वैश्य फेडरेशन के महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने बताया कि मणिकुंडल जयंती के अवसर पर समरसता भोज के साथ ही मंजू साहू और काजल को सिलाई मशीन भेंट की गई। कार्यक्रम में डा. अनिल गुप्ता, सुनील गुप्ता, अल्पना गुप्ता, सुनीता गुप्ता, महेश साहू दद्दू, कैलाश चंद्र गुप्ता, मनीष गुप्ता, हिमांशु गर्ग, अंजू अग्रवाल, रश्मि गुप्ता, धर्म दर्शन न्यास नैमिष के अध्यक्ष पं. बलराम मिश्र, लेटे हनुमान मंदिर के मुख्य सेवादार डा. विवेक तांगड़ी समेत अन्य प्रमुख जन उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *