डॉ विनोद कश्यप को “अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस” लखनऊ यूनिवर्सिटी

(एन.आई.टी. ब्यूरो) बस्ती
बस्ती। लखनऊ यूनिवर्सिटी के योग एवं अल्टीरनटिव फैकल्टी द्वारा दो दिवसीय आयोजित सेमीनार में ‘योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए’ एनआईएच चेयरमैन डॉ. विनोद कश्यप को उतर प्रदेश योग एवं नेचुरौपैथी टीचर्स एवं फिजिशियन एसोसिएशन द्वारा “अवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस” देकर सम्मानित किया गया विभाग के को-ऑर्डिनेटर डॉ.अमरजीत यादव ने 35 वर्ष से योग-नेचुरौपैथी में कार्य कर रहे डॉ. कश्यप को अवार्ड के चयनित किया। लखनऊ यूनिवर्सिटी की प्रो- वाईस चांसलर प्रो. मनुका खन्ना, भारतन्डे संस्कृति यूनिवर्सिटी की वाईस चांसलर प्रो. मांडवी सिंह ने अपने कर-कमलों द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉलिस्टिक हेल्थ के आजीवन सदस्य डॉ नवीन सिंह ने बताया कि सुप्रसिद्ध योगाचार्य एवं श्रीभगवदगीता की मर्मज्ञा आचार्य डॉ. निशा जोशी ने “इफ़ेक्ट ऑफ़ योग एंड नेचरोपैथी फॉर मस्कुलर सिस्टम” पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया योग के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें अवार्ड एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया। राजकोट (गुजरात) के डॉ. पार्थ पंड्या तथा सिलीगुड़ी से डॉ.पुष्पा झा को भी योग एवं नेचुरौपैथी में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया गया उनकी अनुपस्थिति में यह सम्मान डॉ. कश्यप ने स्वीकार किया। प्राचार्य डॉ सत्येंद्र मिश्रा, डॉ शिखा गुप्ता ने योग एवं नेचुरोपैथी से जुड़े सभी प्रबुद्ध वर्गो के भाइयों बहनों ने बधाई दी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *