डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसो0 लखनऊ शाखा में अरुण अवस्थी अध्यक्ष, कपिल वर्मा मंत्री निर्वाचित

(एन.आई.टी. ब्यूरो) लखनऊ
लखनऊ, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसियेशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा लखनऊ के निर्वाचन में आज अरुण अवस्थी दोबारा अध्यक्ष, कपिल वर्मा मंत्री चुने गए । मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील कुमार, सहायक चुनाव अधिकारी जितेंद्र बहादुर सिंह और अनिल कुमार तथा पर्यवेक्षक प्रांतीय संयुक्त मंत्री ओ पी सिंह की देखरेख में आज निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई । मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आज पूर्व से घोषित कार्यक्रम के अनुसार 10:00 बजे से डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा लखनऊ के पदाधिकारी के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रपत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें कुल 12 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन किये ।
नामांकन पत्रों की जांच में सभी प्रपत्र बैध पाए गए ।
4 प्रत्याशियों की नामांकन वापसी के बाद कुल 8 पदों पर एक एक प्रत्याशी शेष रहने के कारण सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा कर दी गई।
अध्यक्ष और मंत्री के साथ राज बहादुर मौर्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष , अरविंद कुमार सिंह उपाध्यक्ष, अविनाश सिंह संगठन मंत्री, रंजीत कुमार गुप्ता संयुक्त मंत्री, चंद्र शेखर श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, राजेश कुमार वरुण संप्रेक्षक चुने गए ।
पदाधिकारियों ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के संविधान के अनुरूप सभी फार्मासिस्टों के हितों के लिए लगातार संघर्ष करने का आश्वासन दिया ।
निर्वाचन बलरामपुर चिकित्सालय के विज्ञान भवन में संपन्न हुआ । प्रभारी अधिकारी फार्मेसी शिव जी कुशवाहा, फार्मेसिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव, लैब टेक्नीशियन संघ के महामंत्री कमल श्रीवास्तव, जनपद अध्यक्ष महेश कुमार, ऑप्टोमेट्रिस्ट सर्वेश पाटिल, नर्सेज संघ के कोषाध्यक्ष महेंद्र श्रीवास्तव, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ बलरामपुर शाखा के राजीव शुक्ला , पूर्व महामंत्री श्रवण सचान, पूर्व कोषाध्यक्ष रजत यादव, पूर्व महामंत्री के के सचान, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव, चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है । निर्णय लिया गया कि जनपद शाखा के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 6 दिसंबर को बलरामपुर चिकित्सालय के विज्ञान भवन संपन्न होगा ।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *