टिकैत के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन महात्मा

(एन.आई.टी. ब्यूरो), दिल्ली
नजीबाबाद। भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले कार्यालय पर प्रारंभ हो गया है। चौधरी सुखविंदर सिंह के नेतृत्व में किसान नेताओं ने अपनी मांगों को लेकर नजीबाबाद पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले पर धरना प्रदर्शन शुरू किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों ने रोड न बनने से नाराज होकर आज अधिशासी अभियंता कार्यालय पर पीडब्ल्यूडी के जेई से नाराज होकर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया। कुछ समय पूर्व पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर धरना दे रहे किसानों को 30 नवंबर का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया गया था। 2 दिसंबर तक कार्य शुरू न होने पर किसानों ने धरना शुरू कर दिया किसानों का आरोप है कि 30 नवंबर को पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा आश्वासन देने पर धरना समाप्त कर दिया गया था।अभी तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया जिससे भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जैसे ही डाक बंगले पहुंचना शुरू हुए तो पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारी कार्यालय पर मौजूद नहीं थे। जिससे किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिला अध्यक्ष चौधरी सुखविंदर सिंह, महिपाल सिंह, जितेंद्र हुड्डा, कुलदीप मोर, शहजाद मलिक, जकी मलिक, विपिन ठाकुर, मोहम्मद कादिर, सोनू, कामिल, कफिल, कुलदीप मोर, सुरेंद्र सिंह, गोपी सिंह, नरपाल सिंह, अभिनव अग्रवाल, सतपाल शर्मा, जगबीर सिंह, आदेश कुमार, फूल सिंह, तेजपाल, सहदेव सिंह, मोहम्मद अमजद, सौरभ सिंह, सुरेश कुमार, निशांत, महिपाल सिंह, मनीष कुमार, उदित शर्मा आदि किसान उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *