(एन.आई.टी. ब्यूरो) मुम्बई
मुम्बई.. मुम्बई में एक भव्य समारोह में कई हस्तियों की उपस्थिति में ज़ेवेदा ZEVEDA ऑर्गेनिक्स स्किनकेयर प्रोडक्ट लॉन्च किया गया. इस मौके पर जन्नत ज़ुबैर, ऐक्टर इनामुलहक, रीवा अरोड़ा, गायक अल्तमश फरीदी, शादाब फरीदी, दिलीप सेन, निर्देशक अभिषेक दुधैया, संगीतकार राशिद खान, मॉडल स्मिता गोंडकर ऐक्टर Influencer भरत मदान, हीरा मंडी लेखक मोइन बेग, अभिनेत्री भूमिका कलीता, Influencer रजी शेख सहित कई हस्तियां मौजूद थीं. सहारनपुर उत्तरप्रदेश से आए गेस्ट ऑफ ऑनर थे हजरत सूफी चांद मियां साहब. ज़ेवेदा के एमडी उमर खान हैं जबकि कंपनी के डायरेक्टर हैं गौरव खेतरपाल, अजय कुमार गांधी. पद्मश्री उस्ताद गुलफाम अहमद साहब ने यहां लाइव परफॉर्म किया. सभी मेहमानों का स्वागत और सम्मान किया गया. महमूद अली, डॉन सिनेमा के संस्थापक ने इस कार्यक्रम को होस्ट किया. त्वचा की देखभाल करने के मामले में ज़ेवेदा के प्रोडक्ट एक नई उम्मीद, एक नई चमक लेकर आए हैं. य़ह एक खूबसूरत शाम बन गई. इस स्किनकेयर प्रोडक्ट के लॉन्च पर हजरत सूफी चांद मियां साहब ने ढेरों दुआएं दीं. ज़ेवेदा के एमडी उमर खान ने कहा कि आज ज़ेवेदा सौंदर्य और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक नए सफ़र की शुरुआत कर रहा है। हमें खुशी है कि आप सभी इसका हिस्सा बन रहे हैं. मुम्बई जैसे व्यस्त शहर मे सभी मेहमानों और मीडिया वालों ने हमारे कार्यक्रम के लिए समय निकाला सभी का शुक्रिया. ज़ेवेदा के ऑफिशियल प्रमोशन वीडियो में खूबसूरत, युवाओं की आइकॉन और सोशल मीडिया सनसनी जन्नत ज़ुबैर रहमानी हैं. कंपनी के डायरेक्टर गौरव खेतरपाल ने कहा कि ज़ेवेदा स्किनकेयर लॉन्च इवेंट को यादगार बनाने के लिए हमारे सभी खास मेहमानों, हमारे मीडिया वालों का धन्यवाद। ZEVEDA आपकी त्वचा की प्राकृतिक और खूबसूरती से देखभाल करने के लिए मौजूद है।